Equitas Small Finance Bank IPO: शेयर बाजार में आज से इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक के IPO में पैसा लगाने का मौका मिल रहा है. 20 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक इस IPO में पैसा लगाया जा सकता है. हैप्पिएस्ट माइंड्स, रूट मोबाइल और मझगांव डॉक जैसे IPO की शेयर बाजार में बंपर लिस्टिंग हुई थी. निवेशकों ने जमकर लिस्टिंग गेन का फायदा उठाया है. ऐसे में सवाल यह है कि स्मॉल फाइनेंस बैंक का IPO भी क्या दमदार रिटर्न देगा? 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनिल सिंघवी की राय

ज़ी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर और मार्केट गुरु अनिल सिंघवी के मुताबिक, कंपनी अच्छी है, प्रोमोटर्स भी बढ़िया है. कारोबार में भी ग्रोथ है. लेकिन, फिर AVOID करने की सलाह है. इक्विटास स्मॉल फाइनेंस के IPO में पैसे लगाने से बचें. सस्ता जरूर है लेकिन, वैल्युएशंस उतने आकर्षक नहीं हैं. ऐसे वैल्युएशंस पर नहीं है जो तुरन्त खरीदना चाहिए. प्रोमोटर्स के पास फिलहाल 95 फीसदी है. RBI ने कहा है कि प्रोमोटर्स को हिस्सेदारी घटाकर 40 फीसदी के आसपास लानी है. IPO आने के बाद प्रोमोटर्स की हिस्सेदारी 82 फीसदी हो जाएगी. 

हिस्सेदारी घटाने के लिए 1 साल का वक्त

अनिल सिंघवी के मुताबिक, यहां सबसे अहम बात जिस पर ध्यान देना चाहिए. 4 सितंबर 2021 तक प्रोमोटर्स को 42% तक और हिस्सेदारी घटानी है. मतलब 82 फीसदी से घटाकर 40 फीसदी पर लानी है. साथ ही मोरेटोरियम के तहत अभी भी 36% लोन बुक है. एक तिहाई लोग अभी भी मोरेटोरियम का इस्तेमाल कर रहे हैं. सप्लाई प्रेशर आगे भी रहेगा और स्टॉक चल नहीं पाएगा, तो ऐसे में पैसा लगाना समझदारी नहीं है.

32-33 रुपए है प्राइस बैंड

IPO के तहत कंपनी ने 280 करोड रुपए जुटाने का लक्ष्य रखा है. रेगुलेटरी फाइलिंग में कंपनी ने यह जानकारी दी है. इससे पहले 11 अक्टूबर 2020 को इक्विटास स्माल फाइनेंस बैंक ने IPO के संबंध में चेन्नई ROC के पास RHP फाइल किया था. इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक ने 500 करोड़ रुपए के IPO के लिए शेयरों की कीमत तय की है. कंपनी ने IPO का प्राइस बैंड 32-33 रुपए तय की है. इस IPO के तहत 280 करोड़ रुपए के नए शेयर जारी किए जाएंगे. 

22 अक्टूबर तक पैसा लगाने का मौका

बैंक की होल्डिंग कंपनी Equitas Holdings Limited के 7.2 करोड़ इक्विटी शेयरों का आवंटन ऑफर फॉर सेल के जरिए किया जाएगा. कंपनी IPO में कुल 15.2 करोड़ शेयर जारी करेगी. इसमें 8 करोड़ फ्रेश शेयर इश्यू किए जाएंगे. 7.2 करोड़ शेयर बिक्री के लिए ऑफर किए जाएंगे. एक करोड़ रुपए की कीमत के शेयर बैंक कर्मचारियों और 51 करोड़ रुपए के शेयर इक्विटास होल्डिंग्स के शेयरहोल्डर्स के लिए रिजर्व रहेंगे.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

IPO के लिए लीड मैनेजर

इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक के IPO के लिए कंपनी ने जेएम फाइनेंशियल, एडेलवाइज फाइनेंशियल सर्विसेज और IIFL सिक्योरिटीज को लीड मैनेजर नियुक्त किया है. बैंक ब्रांच की संख्या के लिहाज से इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक देश का सबसे बड़ा स्मॉल फाइनेंस बैंक है. एसेट्स और बैंक डिपोजिट के लिहाज से यह देश का दूसरा सबसे बड़ा स्मॉल फाइनेंस बैंक है.

2020 का 12वां आईपीओ

इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक का IPO साल 2020 का 12वां IPO होगा. यह आईपीओ 22 अक्टूबर को बंद हो जाएगा. 2 नवंबर को बाजार में इसकी लिस्टिंग होगी.