Dodla Dairy: अगर आप आईपीओ मार्केट से कमाई करने की सोच रहे हैं तो आपके पास अच्छा मौका है. डोडला डेयरी का आईपीओ आज यानी 16 जून को खुल रहा है. यह निवेश के लिए 18 जून तक खुला रहेगा. डोडला डेयरी की योजना इश्यू से करीब 520 करोड़ रुपए जुटाने की है. इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 421-428 प्रति शेयर तय किया गया है. रिटेल निवेशकों के लिए 35 फीसदी हिस्स रिजर्व है. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी यहां बता रहे हैं कि इस आईपीओ में पैसा लगाना चाहिए या नहीं, कंपनी में क्या पॉजिटिव फैक्टर हैं और क्या निगेटिव. 

कंपनी के साथ क्या पॉजिटिव, क्या निगेटिव

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनिल सिंघवी ने डोडला डेयरी के आईपीओ को सब्सक्राइब करने की सलाह दी है. उनका कहना है कि लिस्टिंग गेन और लंबी अवधि के लिए आईपीओ में निवेश करना चाहिए. उनका कहना है कि सबसे पॉजिटिव फैक्टर यह है कि कंपनी के प्रोमोटर्स बेहद अनुभवी हैं. मैनेजमेंट बेहतर है. डोडला डेयरी का ग्रोथ आउटलुक बेहद पॉजिटिव है. वहीं इंटरनेशनल फाइनेंशियल कॉरपोरेशन कंपनी के आईपीओ में हिस्स बढ़ा रहा है. डेयरी बिजनेस में अच्छा ब्रांड है. 2 साल में कंपनी की अच्छी ग्रोथ रही है. कंपनी इस दौरान मुनाफे में रही है. हालांकि जो बात निगेटिव है, वह यह कि कंपनी का बेस दक्षिण भारत तक ही सीमित है. उनका कहना है कि बाजार का मूड जैसा रहेगा, उस हिसाब से लिस्टिंग गेन दिख सकता है. लांग टर्म के लिए पैसा लगा सकते हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें