भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के स्‍टॉक्‍स ने सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान ही रिकॉर्ड हाई बनाया. कंपनी की तरफ से टैरिफ बढ़ाने के एलान के बाद शेयरों में जोरदार तेजी देखी गई. शुरुआती कारोबार के दौरान ही भारती एयरटेल ने 756 रुपये का रिकॉर्ड हाई टच कर लिया. दरअसल, भारती एयरटेल का पिछली तिमाही में ARPU- एवरेज रेवेन्यू पर यूजर गिरा था, जिसे देखते हुए टैरिफ बढ़ाने का फैसला किया. शेयरों में रिकॉर्ड तेजी के बावजूद इसमें निवेश के मौके हैं. ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने शेयर में 860 रुपये के टारगेट के साथ खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि पिछली 8-10 तिमाही में कंपनी की परफॉर्मेंस बेहतर हो रही है.

Bharti Airtel: 15% और मिल सकता है रिटर्न

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने भारती एयरटेल में 860 रुपये के टारगेट के साथ 'बाय' रेटिंग बरकरार रखी है. कंपनी के करंट प्राइस 746 रुपये से यह शेयर आगे अभी 15 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न दे सकता है. बीते एक साल में इस शेयर ने करीब 60 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को दिया है. वहीं, इस साल अबतक स्‍टॉक्‍स में 47 फीसदी की तेजी आ चुकी है. 22 नवंबर को मार्केट शुरू होने के थोड़ी देर बाद ही शेयर ने 756 रुपये का रिकॉर्ड हाई भाव टच कर लिया. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि कंपनी की परफॉर्मेंस लगातार बेहतर हो रही है. एबिडटा में सालाना आधार पर 25 फीसदी की ग्रोथ रही थी.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

एयरटेल ने बढ़ाया प्रीपेड टैरिफ 

टेलीकम्युनिकेशन कंपनी Bharti Airtel ने अपने प्रीपेड प्लान के टैरिफ में इजाफा करने का फैसला किया है. कंपनी की तरफ से जारी नई रेट लिस्ट में शुरुआती प्लान पर 20 रुपए बढ़ाए गए हैं. मतलब 79 रुपए का शुरुआती प्लान अब 99 रुपए में मिलेगा. नए कीमतें 26 नवंबर 2021 से लागू हो जाएंगी. प्रीपेड टैरिफ बढ़ाने का इशारा कंपनी के मालिक सुनील भारती मित्तल पहले ही दे चुके थे. उन्होंने कहा था कि टैरिफ बढ़ाने का वक्त आ गया है. दरअसल, एयरटेल को मौजूदा वित्तीय वर्ष के अंत तक ARPU- एवरेज रेवेन्यू पर यूजर को 200 रुपए तक ले जाना है. पिछली तिमाही में एयरटेल का ARPU गिरा था, जिसे देखते हुए टैरिफ बढ़ाने का फैसला लिया गया.

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)