Bharti Airtel Rights Issue: भारती एयरटेल के राइट्स इश्यू के लिए सब्सक्रिप्शन आज बंद हो गया. कंपनी ने एक स्टॉक फाइलिंग में बताया कि करीब 21 हजार करोड़ रुपये के राइट्स इश्यू के लिए एयरटेल को 1.44 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. यह राइट्स इश्यू पब्लिक और प्रमोटर्स दोनों के द्वारा ओवरबिड किया गया है. 

1.44 गुना सब्सक्राइब हुआ इश्यू

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारती एयरटेल ने गुरुवार को एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि 21 अक्टूबर, 2021 को कंपनी के राइट्स इश्यू का सब्सक्रिप्शन बंद हुआ है, जो कि प्राइमरी इन्फॉरमेशन के अनुसार 1.44 गुना सब्सक्राइब किया गया है. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

कंपनी ने बताया कि राइट्स इश्यू में मिले एप्लिकेशन का पेमेंट के वेरिफिकेशन और क्लियरेंस के बाद अंतिम रूप से अलॉट किया जाना बाकि है.

Bharti Airtel के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 29 अगस्त को राइट इश्यू के जरिए 21 हजार करोड़ का फंड जुटाने को मंजूरी दी थी. यह फंड 230 रुपये के प्रीमियम समेत 535 रुपये प्रति शेयर के भाव पर जुटाई जाएगी.

क्या होता है राइट्स इश्यू

कंपनियां राइट्स इश्यू का इस्तेमाल फंड जुटाने के लिए करती हैं. इसमें पुराने शेयरधारकों को कम कीमत पर शेयर बेचे जाते हैं. राइट्स इश्यू का मतलब होता है कि कंपनी कुछ नया काम करने जा रही है. इससे शेयर में तेजी आती है. वैसे कुछ कंपनियां अपना कर्ज कम करने या खत्म करने के लिए भी राइट्स इश्यू का सहारा लेती हैं.

कौन खरीद सकता है शेयर

राइट्स इश्यू में पुराने शेयरधारकों को ही कम कीमत पर शेयर बेचे जाते हैं. यानी जिनका पहले से ही कंपनी के शेयरों में निवेश होता है, वहीं राइट्स इश्यू के जरिए डिस्काउंट पर शेयर खरीद सकते हैं. इसके लिए कंपनी ही अवधि तय करती है और इसी अवधि में आप शेयर खरीद सकते हैं. हालांकि अगर आप पहले से शेयरधारक है तो राइट्स इश्यू में शेयर खरीदना जरूरी नहीं है.

कितना खरीद सकते हैं शेयर

शेयरधारक निश्चित अनुपात में ही राइट्स इश्यू में शेयर खरीद सकते हैं. अगर कंपनी ने राइट्स इश्यू के लिए 1:5 का अनुपात तय किया है तो इसका मतलब है कि शेयरधारक को पहले से उसके पास मौजूद हर 5 शेयर पर 1 अतिरिक्त शेयर खरीदने का मौका होगा. अगर अनुपात 1:10 है तो पहले से मौजूद 10 शेयर पर 1 शेयर खरीद सकते हैं.