शेयर बाजार में आज एक खास शेयर फोकस में रहने वाला है. वह शेयर है बीएफ यूटिलिटीज. इसकी वजह कर्नाटक में चल रहा राजनीतिक संकट है. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने इस शेयर को लेकर खरीदारी की सलाह दी है. उनका कहना है कि आय ये शेयर बढ़ा हुआ है. यह शेयर आज 6 प्रतिशत ऊपर है और 186 रुपये दाम है. इसका सीधा जुड़ाव शनिवार को कर्नाटक में 13-14 जेडीएस विधायकों के इस्तीफे की पेशकश की खबर से है. सिंघवी कहते हैं कि अगर जेडीएस और कांग्रेस की मिली-जुली सरकार गिरती है तो भारत फोर्ज ग्रुप के लिए बहुत फायदे की बात है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसकी वजह ये है कि मैसूर-नंदी हाइवे का मामला अटका पड़ा है वो सुप्रीम कोर्ट का फैसला बीएफ यूटिलिटीज के पक्ष में आने के बावजूद कर्नाटक सरकार ने इसे रोक कर रखा है. अगर सरकार बदलती है तो इसकी पूरी-पूरी संभावन बनेगी कि यह इनके पक्ष में होगा. अगर इसकी जमीन का मू्ल्यांकन करें तो यह हजार रुपये प्रति शेयर से ज्यादा का होता है. यह शेयर 180-190 पर इसलिए ट्रेड कर रहा है क्योंकि यह राजनीतिक रूप से संवेदनशील स्टॉक है.

सिंघवी की राय में आज इस शेयर का सबसे निचला स्तर 175 है, इसे आप स्टॉप लॉस मान लीजिए. इसे आप उतना ही खरीदिए जितनी आपकी डिलीवरी लेने की ताकत है. ये या तो आपके 10-15 रुपये जाएंगे या 100 रुपये आएंगे. अगर कर्नाटक में सरकार बदलती है तो सबसे पहले ये शेयर भागेगा. यहां से यह 100 रुपये बढ़ जाए तो इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी. लेकिन आगे क्या होगा ये देखने वाली बात है. निवेशकों को इनकी सलाह है कि आप थोड़ी मात्रा में खरीदिये. पोजिशनल खरीदिए. सुटेबल स्टॉप लॉस लगा लीजिए. यह शेयर पूरी तरह इस खबर पर टिका है.