Best Mid-Cap to Buy: बाजार में मिडकैप शेयरों में अच्छा एक्शन देखने को मिल रहा है. इस साल मिडकैप में अच्छी खासी रैली रही है, जो सिर्फ स्टॉक स्पेसिफिक नहीं रही है. बाजार में अभी भी कई मिडकैप शेयर हैं, जिनके फंडामेंटल मजबूत हैं. इन शेयरों में मौजूदा भाव पर खरीददारी की जा सकती है. एनालिस्ट सिमी भौमिक और आशीष कुकरेजा ने जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी के साथ बात चीत में ऐसे ही 6 शेयरों की जानकारी दी है. जिनमें लांग टर्म या शार्ट टर्म के लिए निवेश किया जा सकता है. 

आशीष कुकरेजा की टॉप पिक्स

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूनिकेम लैबोरेटरीज

आशीष कुकरेजा ने लांग टर्म के लिए यूनिकेम लैबोरेटरीज में निवेश की सलाह दी है. इसके लिए उन्होंने टारगेट 450 रुपये से 500 रुपये का रखा है. उनका कहना है कि शेयर का वैल्युएशन आकर्षक है. कंपनी एपीआई बिजनेस में आ चुकी है और कैपेसिटी बिल्ड कर रही है. सरकार की पीएलआई स्कीम की यह बेनेफिशियरी रही है. पिछले महीने में कंपनी को कुछ अप्रूवल मिले हैं, जिससे संकेत है कि स्ट्रैटेजी काम कर रही है. शेयर की रीरेटिंग हो चुकी है, पीएलआई 2 में कंपनी को और सपोर्ट मिलेगा. 

रेप्को होम्स

आशीष कुकरेजा ने पोजिशनल पिक के लिए रेप्को होम्स को चुना है. 3 से 6 महनने के लिए शेयर का लक्ष्य 425 रुपये 450 रुपये रखा है. कम टिकट साइज का लोन देने में कंपनी लीडिंग कंपनियों में शामिल है. कंपनी के एसेट में सुधार हो रहा है, डिस्बर्समेंट में भी रिकवरी है. सबसे अच्छी बात है कि कंसोलिउेशन की वजह से लो टिकट साइज के लोन में प्रतियोगिता कम हुई है. हाउसिंग फइनेंस में अच्छी कंपनी है, आगे ब्रांच बढ़ाने की योजना है. 

मैक्रो टेक डेवलपर्स

शॉर्ट टर्म के लिए उन्होंने मैक्रो टेक डेवलपर्स को चुना है. इसके लिए 900 से 1000 रुपये का टारगेट रखा है. कंपनी की हाल फिलहाल की लिस्टिंग है. पिछले कुछ सालों में अनसोल्ड इन्वेट्री कम हुई है. ग्रोथ रीजंस में दिल्ली और मुंबई में कंपनी बेहतर कर रही है. मिडिल इनकम हाउसिंग में पकड़ है. कई इन्वेट्री रेडी हो रही है, पाइपलाइन बेहतर है. बेवजह एक्सपेंशन से कंपनी बच रही है. डेट और बैलेंस शीट पर फोकस है. 

सिमी भौमिक की टॉप पिक्स

बर्गर किंग

सिमी भौमिक ने करंट लेवल पर बर्गर किंग में खरीददारी की सलाह दी है. 3 से 6 महीने के लिए इसमें 195 रुपये से 210 रुपये का लक्ष्य तय किया है. इसके लिए 140 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाने की सलाह है. 

ग्रैबियल इंडिया

सिमी भौमिक के पोजिशनल पिक में ग्रैबियल इंडिया है. इसमें 185 रुपये से 200 रुपये का टारगेट है. वहीं 110 रुपये पर स्टॉप लॉस रखने की सलाह है. 

विधि स्पेशिएलिटी

शॉर्ट टर्म के लिए उन्होंने विधि स्पेशिएलिटी में निवेश की सलाह दी है. उनका कहना है कि इस शेयर में करंट लेवल पर खरीददारी की जा सकती है. इसके लिए 1 हफ्ते से 2 हफ्ते के लिए 265 रुपये से 280 रुपये का टारगेट रखें. 200 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाएं.

Zee Business Hindi Live