शेयर बाजार में आज (18 मार्च) कमजोर ग्लोबल संकेतों से नरमी देखने को मिल सकती है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि निफ्टी के लिए 21800-21950 बेहद अहम सपोर्ट है. जबकि बैंक निफ्टी के लिए फरवरी अंत के लो 45700-46000 बेहद अहम सपोर्ट हैं. उन्होंने कहा कि मिड और स्मॉलकैप शेयरों में इस हफ्ते से पैसा लगाना शुरू करें. गिरावट में धीमें-धीमें निवेश करें. 

आज की स्ट्रैटेजी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

- ग्लोबल संकेत कमजोर

- FIIs और घरेलू फंड्स की भी बिकवाली के आंकड़े

- निफ्टी 21800-21950 बेहद अहम सपोर्ट

- बैंक निफ्टी के लिए फरवरी अंत के low 45700-46000 बेहद अहम सपोर्ट

- रिकवरी में 22250-22350 निफ्टी का ऊपरी लेवल

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में आगे क्या करें?

- इस हफ्ते से पैसा लगाना शुरू करें

- गिरावट में धीमे-धीमे खरीदें

- मार्च के महीने में उतार-चढ़ाव बना रहेगा

- 15-20% के उछाल पर मुनाफा भी वसूलें

- खरीदें सिर्फ अच्छी क्वालिटी के सस्ते वैल्युएशन वाले शेयर

- कमजोरी हो सकती है लेकिन Panic नहीं

- अगर Panic दिखे तो पक्का खरीदें

आज के लिए अहम संकेत 

Global: Negative

FII: Negative

DII: Negative

F&O: Neutral

Sentiment: Cautious

Trend: Positive

निफ्टी के लिए अहम स्तर 

Nifty 21850-21925 support zone, Below that 21725-21825 strong Buy zone

Nifty 22125-22200 higher zone, Above that 22250-22350 strong Sell zone

बैंक निफ्टी के लिए अहम स्तर 

Bank Nifty 46125-46325 support zone, Below that 45700-46000 strong Buy zone

Bank Nifty 46800-46975 higher zone, Above that 47200-47325 Profit booking zone

FIIs Long at 38% Vs 39%

Nifty PCR at 0.99 Vs 1.12

Bank Nifty PCR at 0.76 Vs 0.82

INDIA VIX up by 0.5% at 13.69

मौजूदा लॉन्ग पोजीशन

Nifty Intraday SL 21800 n Closing SL 21950

Bank Nifty Intraday n Closing SL 46300

मौजूदा शॉर्ट पोजीशन

Nifty Intraday n Closing SL 22225

Bank Nifty Intraday n Closing SL 47050

नई पोजीशन: निफ्टी 

Aggressive Traders Buy Nifty in 21800-21925 range:

Strict SL 21700 Tgt 21975, 22000, 22050, 22125, 22150, 22200

Aggressive Traders Sell Nifty in 22125-22200 range:

Strict SL 22300 Tgt 22075, 22025, 22000, 21925, 21900, 21850

नई पोजीशन: बैंक निफ्टी 

Buy Bank Nifty in 45700-46000 range:

SL 45600 Tgt 46125, 46225, 46300, 46425, 46500, 46575

Aggressive Traders Buy Bank Nifty in 46125-46325 range:

Strict SL 45950 Tgt 46500, 46575, 46725, 46800, 46875, 46975

Aggressive Traders Sell Bank Nifty in 46975-47225 range:

Strict SL 47450 Tgt 46875, 46800, 46725, 46575, 46500, 46325

11 Stocks in F&O Ban

2 New In Ban: Biocon, Hind Copper

9 Already In Ban: BHEL, RBL Bank, NALCO, Piramal Enterprises, AB Fashion, Tata Chemicals, SAIL, Manappuram Fin, Zee Ent

Out Of Ban: Nil