अपने निवेशकों और रीडर्स के लिए जी बिजनेस ने शुक्रवार को नए कार्यक्रम 'मस्‍ती की पाठशाला' की शुरुआत की है. इसमें पूरे हफ्ते की थकान मिटाने से लेकर बाजार से पैसा बनाने के Tips दिए गए हैं. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी के साथ मार्केट के दिग्‍गज एक्‍सपर्ट की पूरी टीम इस प्रोग्राम में रहेगी. इस प्रोग्राम की पहली कड़ी शुक्रवार, 03 जुलाई 2020 को दर्शकों के साथ साझा हुई.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसमें अनिल सिंघवी के मुताबिक 2005 में उन्‍होंने शेयर खरीदे थे, उसके बाद म्‍यूचुअल फंड में निवेश किया. हां, यह जरूर है कि MF का रिटर्न 3% तक ज्‍यादा रहता है. इसका सबसे बड़ा कारण MF का सलेक्‍शन है. MF में छोटे फंड का चुनना चाहिए. क्‍योंकि बड़े हाउस के पास पैसा ज्‍यादा और idea कम होते हैं. जबकि छोटे MF हाउस के पास पैसे कम और Idea ज्‍यादा होते हैं. साथ ही वहां फंड मैनेजर को जानना बहुत जरूरी है. 

chasealpha.in के CEO विश्‍वेष के मुताबिक डेरिवेटि को लेकर भी निवेशकों में अच्‍छा माहौल है. इसमें भी निवेश फायदेमंद रहेगा और अच्‍छा रिटर्न आएगा.

अनिल सिंघवी ने कहा कि इस शो में आगे दर्शकों को भी बुलाया जाएगा ताकि सवाल अच्‍छे आएं और बाजार से संबंधित उनकी Query सॉल्‍व हो सके. दूसरे मार्केट एक्‍सपर्ट की कार्यक्रम में रहेंगे.