हाल ही में Shark Tank India का तीसरा सीजन खत्म हुआ है. इसी बीच सोशल मीडिया पर अमेरिका के शार्क टैंक के एक एपिसोड का छोटा सा हिस्सा काफी वायरल हो रहा है. यह हिस्सा है स्टार्टअप DoorBot को, जो सितंबर 2013 में अपना प्रोडक्ट लेकर अमेरिका के शार्क टैंक पहुंचा था. इस स्टार्टअप के फाउंडर Jamie Siminoff के बिजनेस में उस वक्त वहां बैठे शार्क को भरोसा नहीं हो रहा था. सिर्फ एक शार्क ने डील ऑफर की थी, वह भी बहुत खराब, जिसकी वजह से जेमी को शार्क टैंक से खाली हाथ लौटना पड़ा था. हालांकि, कुछ समय बाद जेमी उसी शार्क टैंक के जज बने, जहां से उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा था.

7 लाख डॉलर के बदले दे रहे थे 10% इक्विटी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जेमी का प्रोडक्ट एक डोलबेल है, जिसमें कैमरा, माइक और स्पीकर लगे हैं. यह वाई-फाई इनेबल्ड है, जिसके जरिए घर के अंदर बैठा शख्स अपने मोबाइल से ही दरवाजे के बाहर खड़े शख्स से बात कर सकता है. जेमी साल 2013 में अपना ये प्रोडक्ट लेकर अमेरिका के शार्क टैंक में पहुंचे थे. वहां पर सिर्फ एक जज ने उन्हें डील ऑफर की, वो भी काफी खराब डील थी. आखिरकार शार्क टैंक से रिजेक्शन का सामना करते हुए जेमी को बिना किसी निवेश के खाली हाथ लौटना पड़ा था. बता दें कि जेमी अपने बिजनेस के लिए 10 फीसदी इक्विटी के बदले 7 लाख डॉलर यानी करीब 5.85 करोड़ रुपये जुटाना चाहते थे.

5 साल में 8300 करोड़ की हो गई कंपनी

शार्क टैंक से रिजेक्शन के कुछ समय बाद जेमी ने अपने प्रोडक्ट को Ring नाम से रीब्रांड किया. हालांकि, शार्क टैंक का एपिसोड आने के बाद से ही जेमी को प्रोडक्ट को काफी लोकप्रियता मिलने लगी थी और सेल भी बढ़ रही थी. शार्क टैंक के उस एपिसोड के 5 साल बाद 2018 में ग्लोबल रिटेलर अमेजन ने इस कंपनी Ring को 1 अरब डॉलर यानी करीब 8300 करोड़ रुपये में खरीद लिया.

5 साल बाद लौटे 'शार्क' बनकर

जेमी को जिस शार्क टैंक इंडिया से रिजेक्शन झेलना पड़ा था, जहां से वह खाली हाथ लौटे थे, करीब 5 साल बाद 2018 में वह फिर वहीं गए. इस बार वह उस स्टार्टअप फाउंडर की तरह नहीं आए थे, जिसे अपने बिजनेस के लिए पैसे चाहिए थे, बल्कि इस बार वह शार्क बन कर लौटे थे. जिस शार्क टैंक से वह रिजेक्ट हुए थे, 5 साल बाद उसी शार्क टैंक में जज बन गए. हालांकि, शार्क टैंक के शो में उन्हें एक गेस्ट जज के तौर पर बुलाया गया था.