बिजनेस शुरू करने की सोच रहे लोगों के लिए अच्छा मौका है. ऐसे लोग CNG पंप या इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग प्वाइंट शुरू कर सकते हैं. अच्छी बात यह है कि कारोबार शुरू करने के पहले दिन से ही कमाई की जा सकती है. CNG पंप के कारोबार में लाखों कमाने का विकल्प है. दरअसल, सहज भारत योजना के तहत Nexgen Energia Limited अपने विस्तार के लिए डीलर्स बना रही है. कंपनी अपने प्लान के तहत सीएनजी पंप, इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन, सीएनजी गैस उत्पादन प्लांट लगाने का मौका दे रही है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मिलेंगी ये सुविधाएं

कारोबार शुरू करने वाले लोगों को कंपनी और सरकार की तरफ से कई तरह की सुविधाएं दी जाएंगी. इसमें, सीएनजी पंप, इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन करने पर आपको पांच साल तक के लिए सरकार से सब्सिडी, आयकर में छूट और बैंकों से आसान लोन की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा कंपनी की तरफ से दी जाने वाली निजी सेवाओं का भी लाभ मिलेगा.

CNG पंप अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें.

कौन खोल सकता है CNG पंप

CNG पंप के लिए कोई भी व्यक्ति आवेदन कर सकता है. पहले से कारोबार में मौजूद लोग भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. Nexgen ने सीएनजी पंप, सीएनजी (सीबीजी) गैस उत्पादन, इंडस्ट्रियल हाई स्पीड डीजल प्लांट, इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन जैसे कारोबार शुरू करने के लिए आवेदन खोले हैं.

कितना निवेश करना होगा

  • CNG पंप खोलने के लिए आवेदकों को करीब 75 लाख रुपए का निवेश करना होगा. इसमें लाइसेंस फीस और पंप की लागत शामिल है.
  • सीएनजी गैस उत्पादन (सीबीजी) का प्लांट लगाने के लिए करीब 2.99 करोड़ रुपए का निवेश करना होगा. इसमें लाइसेंस फीस शामिल नहीं है.
  • इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिए 25 लाख का निवेश करना होगा. इसमें लाइसेंस शुल्क और मशीन की लागत शामिल है.
  • इंडस्ट्रियल हाईस्पीड डीजल प्लांट के लिए 5 करोड़ रुपए का निवेश करना होगा. हालांकि, इसकी लाइसेंस फीस अलग से देनी होगी.

ऐसे करें आवेदन

  • कंपनी की वेबसाइट www.nexgenenergia.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. 
  • NEXGEN ENERGIA के मोबाइल ऐप से भी आवेदन कर सकते हैं. 
  • आवेदक अपना प्रोफाइल बनाकर business@nexgenenergia.com और businessnge@gmail पर ईमेल के जरिए भी भेज सकता है. 
  • आवेदन संबंधित जानकारी लेने के लिए 7419502123 पर मिस कॉल दे सकते हैं. 
  • आवेदन करने के लिए अपनी डिटेल्स भरकर सब्मिट कर दें.
  • आवेदन करने के एक हफ्ते के अंदर कंपनी की तरफ से आपको रिप्लाई मिलेगा.