Delhi CNG Supply: दिल्ली में सीएनजी चलाने वालों के लिए बड़ी खबर, आज नहीं होगी सप्लाई, जानिए डीटेल्स
Delhi CNG Supply: दिल्ली पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन ने 10 अगस्त को सीएनजी बिक्री को बंद करने का ऐलान किया है. यानी कि आज सीएनजी मिलना मुश्किल हो सकता है.
Delhi CNG Supply: दिल्ली में सीएनजी का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर है. अगर आप दिल्ली में सीएनजी का इस्तेमाल करते हैं तो आज यानी कि बुधवार को सीएनजी पंप (CNG Pump) पर ना जाएं. ऐसा इसलिए क्योंकि बुधवार को राजधानी दिल्ली में सीएनजी पंप पर सीएनजी मिलने में मुश्किल हो सकती है. बता दें कि दिल्ली पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन ने 10 अगस्त को सीएनजी बिक्री को बंद करने का ऐलान किया है. इसका मतलब ये है कि आज (बुधवार) को दिल्ली की सीएनजी पंप पर ऑटो, कार चालकों को सीएनजी भरवाने में दिक्कत हो सकती है क्योंकि आज सीएनजी सप्लाई पर असर देखने को मिल सकता है.
बुधवार को पंप पर बिक्री बंद का कारण
बता दें कि दिल्ली पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन का कहना है कि इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड की ओर से सीएनजी पंपो का बिजली का Reimbursement नहीं किया जा रहा है. इसके विरोध में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक दिन के लिए सीएनजी की बिक्री पर असर देखने को मिल सकता है क्योंकि पंप पर सीएनजी की सप्लाई बंद रहेगी.
CNG पंपों को हो रहा है नुकसान
TRENDING NOW
दिल्ली पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन के इस फैसले का असर दिल्ली के 250 सीएनजी पंपों पर पड़ेगा. पंप डीलर्स का कहना है कि इस फैसले की वजह से उन्हें हर दिन बड़ा नुकसान झेलना पड़ रहा है. बता दें कि सीएनजी पंप पर जिस प्रेशर का इस्तेमाल कर सीएनजी भरी जाती है, उसमें बिजली की बड़ी खपत होती है.
इस बिजली का भुगतान आईजीएल को करना होता है लेकिन लंबे समय से IGL इसका भुगतान नहीं कर रही, जिसके चलते डीलर्स को नुकसान हो रहा है. इसी कारण एसोसिएशन ने 10 अगस्त को सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक सीएनजी की बिक्री पर रोक लगाई है.
02:02 PM IST