देश में बिजनेस टू बिजनेस (बी2बी) स्टार्टअप्स की संख्या साल 2014 से 2018 के दौरान चार गुना हो गई है. वर्ष 2014 में बी2बी स्टार्टअप्स की संख्या 800 थी, जो 2018 में बढ़कर 3,200 हो गई. एक रिपोर्ट में कहा गया है कि बी2बी स्टार्टअप्स में निवेश भी इस दौरान 79.7 करोड़ डॉलर से बढ़कर 3.7 अरब डॉलर हो गया. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डेटा प्रबंधन और हाइब्रिड क्लाउड सेवा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी नेटएप और वैश्विक प्रबंधन सलाहकार कंपनी जिनॉव की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि ज्यादातर बी2बी स्टार्टअप्स बेंगलुर, मुंबई और दिल्ली-एनसीआर में केंद्रित हैं. 

रिपोर्ट में कहा गया है कि उपक्रमों, वित्तीय संस्थानों, अस्पतालों, सरकार, एसएमई क्षेत्र में डिजिटल बदलाव की जरूरत की वजह से इन तीन शहरों में यह पारिस्थितिकी तंत्र केंद्रित है. रिपोर्ट के अनुसार, प्रतिशत में देखा जाए तो कुल प्रौद्योगिकी स्टार्टअप्स पारिस्थितिकी तंत्र में बी2बी स्टार्टअप्स का आंकड़ा 2014 के 26 प्रतिशत से 2018 में 43 प्रतिशत हो गया.