Godrej Properties Share Price: गोदरेज प्रॉपर्टीज (Godrej Properties) की बिक्री बुकिंग चालू वित्त वर्ष में सालाना आधार पर 50% बढ़कर 18,000 करोड़ रुपये से अधिक होने की संभावना है. रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट्स की मजबूत मांग के चलते कंपनी का प्रदर्शन वार्षिक लक्ष्य से बढ़कर है. कंपनी के कार्यकारी चेयरपर्सन पिरोजशा गोदरेज (Pirojsha Godrej) ने कहा कि कंपनी को पिछली दो तिमाहियों के प्रदर्शन को दोहराते हुए चालू वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही (जनवरी-मार्च) के दौरान 5,000 करोड़ रुपये से अधिक की प्रॉपर्टी बेचने की उम्मीद है. गोदरेज प्रॉपर्टीज के स्टॉक ने एक साल में 90 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गोदरेज ग्रुप (Godrej Group) की रियल एस्टेट इकाई ने 2022-23 में 12,232 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टीज बेची थी और चालू वित्त वर्ष के लिए 14,000 करोड़ रुपये का बिक्री लक्ष्य तय किया था. पिरोजशा ने कहा, हमने चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों में ही पिछले साल की बुकिंग बिक्री को पार कर लिया और उम्मीद है कि हम अपने पूरे साल के लक्ष्य से काफी आगे निकल जाएंगे.

ये भी पढ़ें- 12-18 महीने में तगड़ी कमाई कराएगा ये Cement Stock, नतीजे के बाद ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट, 1 साल में दिया 72% रिटर्न

उन्होंने कहा, हमने पिछली दो तिमाहियों में 5,000 करोड़ रुपये से अधिक की बिक्री बुकिंग दर्ज है. उम्मीद है कि चौथी तिमाही में हम फिर से ऐसा करेंगे. मजबूत रेजिडेंशियल मांग के कारण गोदरेज प्रॉपर्टीज (Godrej Properties) की बिक्री बुकिंग चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-दिसंबर अवधि के दौरान 59% बढ़कर 13,008 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 8,181 करोड़ रुपये थी. कंपनी का लक्ष्य चालू तिमाही में 5,000 करोड़ रुपये से अधिक की प्रॉपर्टीज बेचने का है और इससे 2023-24 में कुल बिक्री बुकिंग 18,000 करोड़ रुपये से अधिक हो जाएगी. 

Godrej Properties Q3 Results

दिसंबर तिमाही में गोदरेज प्रॉपर्टीज (Godrej Properties) का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 11% की बढ़ोतरी के साथ 62.72 करोड़ रुपये रहा, जबकि इस अवधि के दौरान बिक्री बुकिंग सालाना 76% बढ़कर 5,720 करोड़ रुपये हो गई. इस वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कुल आय एक साल पहले की अवधि के 404.58 करोड़ रुपये से बढ़कर 548.31 करोड़ रुपये हो गई.

ये भी पढ़ें- कतर में एक बड़ी चुनौती का सामना कर रही Tata Group की ये कंपनी, फंस गए करीब ₹750 करोड़, शेयर पर रखें नजर

गोदरेज प्रॉपर्टीज (Godrej Properties) देश की अग्रणी रियल एस्टेट कंपनियों में से एक है.  इसकी मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन (MMR), दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR,), बेंगलुरु और पुणे में प्रमुख उपस्थिति है. यह जमीन का एकमुश्त अधिग्रहण करता है और रियल एस्टेट प्रॉपर्टीज के डेवलपमेंट के लिए जमीन के मालिक के साथ साझेदारी भी करता है.

Godrej Properties Share Price

गोदरेज प्रॉपर्टीज (Godrej Properties) के स्टॉक रिटर्न की बात करें, तो 3 महीने में यह 25 फीसदी और 6 महीने में 48 फीसदी बढ़ा है. 1 साल में स्टॉक में 92 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है. रियल एस्टेट कंपनी का मार्केट कैप 62,771.62 करोड़ रुपये है.