Tourism in NE: नॉर्थ ईस्ट में टूरिज्म के लिए IRCTC की तैयारी, इन कोशिशों से पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
Tourism in Northeast: IRCTC नॉर्थ ईस्ट के लिए नए टूरिज्म पैकेज प्लान कर रही है.
Tourism in Northeast: अपनी खूबसूरती और विविधता के लिए मशहूर नॉर्थ ईस्ट में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार कई कदम उठा रही है. इसी को लेकर IRCTC भी पहल कर रही है. जी बिजनेस की Exclusive खबर के मुताबिक अब पूर्वोत्तर में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए आईआरसीटीसी (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) अहम बैठक करने जा रही है. दरअसल आने वाले कुछ महीने यहां पर्यटन के लिहाज से बेहतरीन हैं.
नॉर्थ ईस्ट के लिए खास प्लान
Seven Sister States of India के नाम से लोकप्रिय पूर्वोत्तर में पर्यटकों की संख्या में निश्चित तौर पर इजाफा होने वाला है. नॉर्थ ईस्ट के लिए आईआरसीटीसी का विशेष प्लान की तैयारी कर रही है. यहां टूरिज्म की अपार संभावनाएं तलाशने के लिए महत्वपूर्ण बैठक होगी. आईआरसीटीसी के अधिकारी राज्य सरकार के अधिकारियों, गुवाहाटी और तवांग प्रशासन के साथ चर्चा करेंगे. इसके लिए लक्जरी ट्रेन, विस्टाडोम कोच और देखो अपना देश ट्रेन का इस्तेमाल किया जाएगा. आपको बता दें कि अक्टूबर से दिसंबर का समय नॉर्थ ईस्ट में टूरिज्म के हिसाब से बेहतरीन होता है.
एक हफ्ता चलेगी बैठक
एक हफ्ता चलने वाली इन बैठकों में Covid-19 के क्या नॉर्म्स फॉलो करने हैं इसपर भी फाइनल चर्चा की जाएगी. अभी कुछ दिन पहले ही आईआरसीटीसी ने क्रूज टूरिज्म लॉन्च किया है. वहीं कई बड़े क्रूज ऑपरेटर के साथ बातचीत भी कर रही है जिससे क्रूज टूरिज्म से जुड़े और पैकेज डिजाइन किए जा सकें. आईआरसीटीसी लेह, लद्दाख के लिए बाइक टूरिज्म का पैकेज भी ला रही है.
पहले स्वदेशी क्रूज लाइनर की शुरुआत
भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (IRCTC) 18 सितंबर से भारत का पहला स्वदेशी क्रूज लाइनर शुरू करेगा. एक प्राइवेट कंपनी कॉर्डेलिया क्रूज (Cordelia Cruises) के साथ पार्टनरशिप कर वह 18 सितंबर से पहला क्रूज शुरू करेगी. इसके लिए बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट http://www.irctctourism.com पर की जा सकती है.
इन जगहों की कीजिए सैर
आईआरसीटीसी ने कहा कि क्रूज पर सवार लोगों को गोवा, दीव, लक्षद्वीप, कोच्चि और श्रीलंका जैसे कुछ बेहतरीन भारतीय और अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों में घूमने का मौका मिलेगा. कॉर्डेलिया क्रूज 18 सितंबर से अपनी पहली यात्रा शुरू कर रहा है. पहले फेज में मुंबई में अपने बेस के साथ भारतीय लोकेशन लिए रवाना होगा. बाद में मई 2022 से क्रूज को चेन्नई में शिफ्ट कर दिया जाएगा.
Zee Business Hindi Live यहां देखें