Cyclone Nivar: दक्षिण रेलवे (Southern Railway) ने चक्रवात 'निवार' (Cyclone Nivar) की शुरुआत को ध्यान में रखते हुए 25 नवंबर को 12 जोड़ी ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. रेलवे ने ट्विटर पर भी यह जानकारी शेयर की है. इसके अलावा रेलवे की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि चेन्नई एग्मोर-तंजावुर- चेन्नई एगमोर स्पेशल (Chennai Egmore-Thanjavur– Chennai Egmore Special) 25 नवंबर से दो दिनों के लिए पूरी तरह से कैसिल कर दिया गया है. चेन्नई एग्मोर-तिरुचिरापल्ली-चेन्नई एग्मोर स्पेशल (Chennai Egmore–Tiruchchirappalli–Chennai Egmore Special) भी 25 नवंबर को पूरी तरह से कैंसिल रहेगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

25 नवंबर से शुरू होने वाली कई ट्रेनों को आंशिक रूप से कैंसिल कर दिया गया है. इनमें मैसूरु-मयिलादुतुरई स्पेशल और एर्नाकुलम-कराईकल स्पेशल खासतौर पर त्रिची और कराईकल के बीच कैंसिल किया गया है. 

आंशिक तौर पर कैंसिल हुईं ट्रेनें (Partially canceled trains)

25 नवंबर को आंशिक रूप से कैंसिल की गई ट्रेनों में शामिल हैं: मयिलादुतुरई-मैसूरु स्पेशल मइलादुतुरई और तिरुचिरापल्ली के बीच कैंसिल, कराईकल-एर्नाकुलम स्पेशल ट्रेन कराईकल और त्रिची के बीच कैंसिल, कोयम्बटूर-मयदादुतुरई जन शताब्दी स्पेशल त्रिची और मइलादुत्तुरई के बीच कैंसिल, पुदुचेरी-भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन पुडुचेरी और चेन्नई एग्मोर के बीच कैंसिल कर दिया गया है. इसी तरह, पुदुचेरी-हावड़ा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन पुडुचेरी और विल्लुपुरम के बीच आंशिक रूप से कैंसिल कर दिया गया है. 

ट्रेन टिकट का पूरा रिफंड मिलेगा (Full refund for train ticket)

पूरी तरह से कैंसिल की गई ट्रेनों के लिए पूरा रिफंड मिलेगा. जिनका ई-टिकट (e-ticket) है उन्हें ऑटोमैटिक तरीके से पैसे मिल जाएंगे. रेलवे काउंटरों में बुक किए गए टिकटों के लिए, पैसेंजर्स को तीन दिनों के वर्तमान नियम के उलट ट्रेन के खुलने से 15 दिनों के अन्दर टिकट सरेंडर करने पर रेलवे काउंटर से रिफंड मिल जाएगा. चक्रवात को देखते हुए इस संबंध में समय सीमा में छूट दी गई है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

30 नवंबर से इन ट्रेनों को किया गया रीशिड्यूल

दक्षिण रेलवे (Southern Railway) ने आगामी 30 नवंबर से कुछ ट्रेनों को रीशिड्यूल कर दिया है. इनमें ट्रेन नंबर 06188/06187 Ernakulam -Karaikal -Ernakulam और ट्रेन नंबर 06302/06301 Thiruvananthapuram Central – Shoranur – Thiruvananthapuram Central Daily Special ट्रेन दोनों दिशा में रीशिड्यूल किया गया है.