Railway Employees Holidays: रेलवे के लाखों कर्मचारियों को रेलवे बोर्ड ने बड़ी राहत दी है. कर्मचारियों को अब छुट्टियों को अप्लाई करने में कोई परेशानी नहीं होगी. रेलवे बोर्ड ने बताया कि कर्मचारी के लिए मोबाइल एप HRMS (मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली) के छुट्टियों के मॉड्यूल में बदलाव किया गया है, जिससे कर्मचारियों को छुट्टियों अप्लाई करने में आसानी होगी. 

अगस्त में लॉन्च हुआ था मॉड्यूल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेलवे बोर्ड ने बताया कि इस मॉड्यूल की शुरुआत छुट्टियों को अप्लाई करने के प्रोसेस को डिजिटल बनाने के लिए एक अगस्त, 2023 को की गई थी. अब इस मोबाइल एप्लिकेशन (ऐप) के माध्यम से कर्मचारियों को छुट्टी के लिए आवेदन करने की सुविधा दी गई है. 

 

रेलवे बोर्ड ने कही ये बात

रेलवे बोर्ड द्वारा चार नवंबर, 2023 को सभी रेलवे जोन को लिखे पत्र में कहा गया, "कर्मचारियों के लिए यूजर इंटरफेस को और बेहतर बनाने के लिए, एचआरएमएस के मोबाइल ऐप में तत्काल प्रभाव से कुछ खास तरह की छुट्टियों के लिए आवेदन करने की सुविधा प्रदान की गई है."

सभी जोन को एक अलग पत्र में बोर्ड ने अवकाश प्रबंधन कार्यों को सुव्यवस्थित करने और एचआरएमएस ऐप के माध्यम से सभी कर्मचारियों की छुट्टियों का लेखाजोखा अद्यतन करने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी दी.