Indian Railways/IRCTC Latest News: ट्रेन से सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर है. अब ज्यादा रूट्स पर ज्यादा ट्रेन चलेंगी. देश में कोरोना की दूसरी लहर का कहर कम हो रहा है. कोरोना केस में कमी आने से ज्यादातर राज्यों ने लॉकडाउन में ढील दे दी है. राज्यों में आर्थिक गतिविधियां भी शुरू हो गई हैं. भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने भी ज्यादातर रूट्स पर ट्रेनों को चलाने का ऐलान किया है. इनमें शताब्दी, दुरंतो और कई स्पेशल ट्रेन शामिल हैं. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेल मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने ट्वीट किया, ‘आगामी कुछ समय में भारतीय रेल द्वारा अनेक रेल सेवाओं का संचालन शुरू किया जा रहा है. साथ ही 25 जून से गोरखपुर से बांद्रा टर्मिनस तक एक ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन भी आरंभ की जा रही है. रेल मंत्री ने ट्वीट के साथ ट्रेनों की एक लिस्ट भी जारी की, जिसे 17 जून से अगले आदेश तक चलाया जाएगा. पीयूष गोयल ने जिन 25 जोड़ी ट्रेनों की लिस्ट शेयर की है, जिनमें शताब्दी और दुरंतो ट्रेनें भी शामिल हैं.

रेलवे की तरफ से जो लिस्ट जारी की गई है उनमें नई दिल्ली-कालका शताब्दी, नई दिल्ली-देहरादून शताब्दी, नई दिल्ली-अमृतसर शताब्दी, दिल्ली सराय रोहिल्ला-जम्मू तवी दुरंतो, माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली श्री शक्ति एक्सप्रेस, लखनऊ-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस शामिल हैं. इनमें से ज्यादातर ट्रेनें रोजाना चलेंगी.

मालूम हो कि कोरोना संकट के दौरान रेलवे ने समय-समय पर त्योहारों को देखते हुए कई स्पेशल ट्रेनें भी चलाई हैं. रेलवे ने समय-समय पर ट्रेनों को चलाने को लेकर ट्वीट कर जानकारी दी है.