Indian Railways: कोरोना की दूसरी लहर का असर कम होने के साथ ही पूरे देश में लगभग हर तरह की गतिविधियां अनलॉक हो चुकी हैं. जिसके बाद ट्रेनों में फिर यात्रियों की संख्या बढ़ने लगी है और भारतीय रेलवे कई स्पेशल ट्रेन फिर शुरू कर रहा है. वहीं रेलवे ने बांद्रा टर्मिनस और जामनगर / भावनगर के बीच स्पेशल ट्रेनें शुरू करने की घोषणा की है. इसके अलावा बांद्रा टर्मिनस और महुवा और मुंबई सेंट्रल और अहमदाबाद के बीच डबल डेकर ट्रेनें भी शुरू की जा रही हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हाल ही में एक ट्वीट कर पश्चिम रेलवे ने इस बात की जानकारी दी है. ट्वीट में कहा गया है कि "पश्चिम रेलवे बांद्रा टर्मिनस से जामनगर और भावनगर के लिए #Specialtrains चलाएगा. बांद्रा टर्मिनस-महुवा और मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद के बीच डबल डेकर ट्रेनों को भी बहाल किया जा रहा है."

बांद्रा टर्मिनस और जामनगर / भावनगर के बीच स्पेशल ट्रेन 

1. ट्रेन नंबर 09123 बांद्रा टर्मिनस से जामनगर जाने वाली हमसफर सुपरफास्ट स्पेशल 24 जुलाई 2021 से हर सोमवार, गुरुवार और शनिवार को चलेगी. यह ट्रेन रात 11.55 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 2.25 बजे जामनगर पहुंचेगी. 

2. ट्रेन नंबर 09124 जामनगर से बांद्रा टर्मिनस जाने वाली हमसफर सुपरफास्ट स्पेशल 25 जुलाई 2021 से हर मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को चलेगी. यह ट्रेन रात 8 बजे जामनगर से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 9.30 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी. 

3. ट्रेन नंबर 09235 बांद्रा टर्मिनस से भावनगर जाने वाली हमसफर सुपरफास्ट स्पेशल 26 जुलाई 2021 से हर सोमवार को चलेगी. यह ट्रेन शाम 4.45 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 5.40 बजे भावनगर पहुंचेगी. 

4. ट्रेन नंबर 09236 भावनगर से बांद्रा टर्मिनस जाने वाली हमसफर सुपरफास्ट स्पेशल 25 जुलाई 2021 से रविवार को चलेगी. यह ट्रेन शाम 5.45 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 7.50 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी. 

ये ट्रेनें भी हो रही हैं शुरू

1. ट्रेन नंबर 09289 बांद्रा टर्मिनस से महुवा जाने वाली सुपरफास्ट स्पेशल 23 जुलाई 2021 से हर शुक्रवार को चलेगी. यह शाम 4.45 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 6.45 बजे पहुंचेगी. 

2. ट्रेन नंबर 09290 महुवा से बांद्रा टर्मिनस जाने वाली सुपरफास्ट स्पेशल 24 जुलाई 2021 से शनिवार को चलेगी. यह शाम 7.20 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 9.30 बजे पहुंचेगी. 

3. ट्रेन नंबर 02931 मुंबई सेंट्रल से अहमदाबाद जाने वाली डबल डेकर 21 जुलाई 2021 से शुरू हो रही है. यह रविवार को छोड़कर सभी 6 दिन चलेगी. यह ट्रेन दोपहर 2.30 बजे रवाना होकर उसी दिन रात 9.40 बजे पहुंचेगी. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें