Indian Railways Train Ticket Discount: भारतीय रेलवे से हर दिन करोड़ों लोग सफर करते हैं. ऐसे में ट्रेन से जुड़ी हर छोटी-बड़ी बातें देश के करोड़ों लोगों की जिंदगी पर असर डालती है. रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने लोकसभा में बताया है कि आम आदमी का ख्याल रखते हुए रेलवे ट्रेन टिकट पर हर आदमी को 53 फीसदी की सब्सिडी देती है. लेकिन इसके अलावा भी रेलवे ट्रेन टिकट पर कई कैटेगरी में लोगों को 75 फीसदी तक का डिस्काउंट देती है. अलग-अलग कैटेगरी के ट्रेन टिकट में लोगों को कई तरह की छूट मिलती है. आइए जानते हैं इस बारे में सबकुछ.

किसे मिलता है कितना डिस्काउंट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑर्थोपेडिकली हेंडीकेप्ड, दिमागी रूप से कमजोर लोग और वे लोग जो देखने में पूरी तरह से असक्षम हो और बिना किसी और व्यक्ति की सहायता से सफर नहीं कर सकते हैं, ऐसे लोगों को ट्रेन टिकट में रेलवे डिस्काउंट देती है. 

ऐसे लोगों को सेकेंड क्लास, स्लीपर क्लास, फर्स्ट क्लास, 3AC, AC चेयर कार पर 75 फीसदी तक की छूट मिलती है. 1AC और 2AC में 50 फीसदी का डिस्काउंट मिलती है. राजधानी और शताब्दी ट्रेन में 3AC और AC चेयर कार में 25 फीसदी तक का डिस्काउंट मिलता है. MST, QST के फर्स्ट और सेकेंड क्लास में 50 फीसदी की छूट मिलती है. रेलवे ऐसे लोगों के साथ जाने वाले एक एस्कॉर्ट को भी ऐसे ही छूट मिलती है. 

इसके अलावा रेलवे उन लोगों को भी ट्रेन टिकट पर डिस्काउंट देती है, जो सुनने और बोलने में पूरी तरह से असमर्थ हैं. इन लोगों को रेलवे स्लीपर क्लास और फर्स्ट क्लास में 50 फीसदी, MST, QST के फर्स्ट और सेकेंड क्लास में 50 फीसदी का डिस्काउंट देती है. रेलवे ऐसे लोगों के साथ जाने वाले एक एस्कॉर्ट को भी ऐसे ही छूट मिलती है. 

ट्रेन टिकट पर मिलती है सब्सिडी

रेल मंत्री ने इससे पहले सदन में बताया कि रेलवे ट्रेन टिकट पर हर व्यक्ति को थोड़ी राहत देती है. ट्रेन में पैसेंजर्स को टिकट की बुकिंग पर 53 फीसदी की सब्सिडी देती है. ये सब्सिडी हर कैटेगरी के पैसेंजर्स को मिलता है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें