Indian Railways to open 100 Food plazas: IRCTC के लिए बुरी खबर है. भारतीय रेलवे (Indian Railways) यात्रियों तक खाने की सुविधा पहुंचाने और बेहतर एक्सपीरियंस के लिए फूड प्लाजा (Food Plaza), फास्ट फूड आउटलेट (Fast Food Outlook) और रेस्टोरेंट (Restaurant) खोलने का फैसला कर चुकी है. ऐसे में IRCTC को भारी नुकसान पहुंच सकता है. ज़ी बिजनेस की रिसर्च टीम से कुशल गुप्ता यहां बता रहे हैं कि रेलवे की इस नई पहले से IRCTC के रेवेन्यू पर क्या असर पड़ सकता है.

IRCTC को दी गई थी जिम्मेदारी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सपर्ट का कहना है कि IRCTC के लिए नेगेटिल डेपलप्मेंट देखने को मिल रहा है. भारतीय रेलवे ने एक ऑर्डर पास किया है, जो 17 जोनल रेलवे हैं उनको फूड प्लाजा, फास्ट फूड आउटलेट और रेस्टोरेंट सेटअप करने की जिम्मेदारी दे दी गई है. ऐसे में रेलवे स्टेशनों पर 100 से ज्यादा फूड प्लाजा खोले जाएंगे. इससे पहले ये अधिकार IRCTC के पास था. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें