Indian Railways Summer Special Trains: गर्मियों का मौसम आ गया है. बच्चों के स्कूलों की छुट्टियां भी स्टार्ट होने वाली हैं. गर्मी में मिलने वाली लंबे हॉलिडे को देखते हुए लोग फैमिली के साथ घूमने की प्लानिंग बनाना शुरू भी कर चुके हैं. ऐसे में लोगों को गर्मी की छुट्टियों के दौरान ट्रेन में आसानी से कंफर्म बर्थ मिलने के लिए रेलवे ने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली है. रेलवे ने मंगलवार को बताया कि देश के अलग-अलग जोन में समर स्पेशल ट्रेनों (Railway Summer Special Train) को संचालन कर रही है. 

200 से अधिक समर स्पेशल ट्रेन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेलवे ने कहा, "भारतीय रेल (Indian Railways) गर्मी के इस मौसम में रेलयात्रियों की सुविधा तथा यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए इस वर्ष 217 स्पेशल ट्रेनों के 4010 फेरे चला रही है. देश भर के प्रमुख स्थलों को रेल मार्गों से जोड़ने के लिए विशेष ट्रेनों की योजना बनाई गई है."

 

कहां चलेंगी कितनी समर स्पेशल ट्रेन

क्रम सं. रेल जोन ट्रेनों की संख्या फेरो की संख्या
1 सीआर 10 100
2 ईआर 4 28
3 ईसीआर 10 296
4 ईसीओआर 0 0
5 एनसीआर 0 0
6 एनईआर 0 0
7 एनएफआर 0 0
8 एनआर 0 0
9 एनडब्ल्यूआर 16 368
10 एससीआर 48 528
11 एसईआर 0 0
12 एसईसीआर 0 0
13 एसडब्ल्यूआर 69 1768
14 एसआर 20 76
15 डब्ल्यूसीआर 0 0
16 डब्ल्यूआर 40 846
17 केआरसीएल 0 0
  कुल  217 4010

इन जोन में चलेगी सबसे अधिक ट्रेनें

रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक, साउथ वेस्टर्न रेलवे में सबसे अधिक 69 ट्रेनें चलाई जाएंगी. इसके बाद साउथ सेंट्रल रेलवे 48 और वेस्टर्न रेलवे 40 ट्रेनें चलाने वाली है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें