Fog Pass Devices: सर्दियों का सीजन आते ही घने कोहरे के चलते भारी संख्या में ट्रेनों के ऑपरेशन में दिक्कत आती है. विशेष रूप से देश के उत्तरी हिस्सों में ट्रेनों का कई घंटे तक लेट होना एक आम समस्या है. ऐसे में ट्रेनों के समय से ऑपरेशन को लेकर रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है. भारतीय रेल (Indian Railways) ने बताया कि कोहरे के मौसम के दौरान ट्रेनों को सही समय पर चलाने के लिए 19,742 फॉग पास डिवाइस का बंदोबस्त किया है. यह पहल ट्रेन सेवाओं की विश्वसनीयता में सुधार, देरी को कम करने और समग्र यात्री सुरक्षा को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

क्या होता है फॉग पास डिवाइस? 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फॉग पास डिवाइस एक GPS आधारित नेविगेशन डिवाइस है, जो लोको पायलट को घने कोहरे की स्थिति में ट्रेन चलाने में मदद करता है. यह लोको पायलटों को सिग्नल, लेवल क्रॉसिंग गेट (मानवयुक्त और मानव रहित), स्थायी गति प्रतिबंध, तटस्थ खंड आदि जैसे निश्चित स्थलों के बारे में ऑन-बोर्ड वास्तविक समय की जानकारी (प्रदर्शन के साथ-साथ आवाज मार्गदर्शन) प्रदान करता है. इस सिस्टम से भौगोलिक क्रम में आने वाले अगले तीन निश्चित स्थलों में से लगभग 500 मीटर तक ध्वनि संदेश के साथ-साथ अन्य संकेतक मिलते हैं.

किस जोन में लगी कितनी फॉग पास डिवाइस?

क्र.सं. क्षेत्रीय रेलवे फॉग डिवाइस की संख्या
1 मध्य रेलवे 560
2 पूर्वी रेलवे 1103
3 पूर्व मध्य रेलवे 1891
4 पूर्वी तटीय रेलवे 375
5 उत्तर रेलवे 4491
6 उत्तर मध्य रेलवे 1289
7 पूर्वोत्तर रेलवे 1762
8 पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे 1101
9 उत्तर पश्चिम रेलवे 992
10 दक्षिण मध्य रेलवे 1120
11 दक्षिण पूर्व रेलवे 2955
12 दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे 997
13 दक्षिण पश्चिम रेलवे 60
14 पश्चिम मध्य रेलवे 1046
कुल 19742

खास है फॉग पास डिवाइस?

  • सभी प्रकार के अनुभागों जैसे सिंगल लाइन, डबल लाइन, विद्युतीकृत और गैर विद्युतीकृत अनुभागों के लिए उपयुक्त.
  • सभी प्रकार के इलेक्ट्रिक और डीजल इंजनों, EMU/MEMU/DEMU के लिए उपयुक्त.
  • 160 किमी प्रति घंटे तक की ट्रेन गति के लिए उपयुक्त.
  • इसमें 18 घंटे के लिए बिल्ट-इन रीचार्जेबल बैटरी बैकअप है.
  • यह पोर्टेबल, आकार में कॉम्पैक्ट, वजन में हल्का (बैटरी सहित 1.5 किलोग्राम से अधिक नहीं) और मजबूत डिजाइन वाला है.
  • लोको पायलट अपनी ड्यूटी फिर से शुरू करने पर डिवाइस को अपने साथ आसानी से लोकोमोटिव तक ले जा सकता है.
  • इसे लोकोमोटिव के कैब डेस्क पर आसानी से रखा जा सकता है.
  • यह एक स्टैंडअलोन सिस्टम है.
  • यह कोहरे, बारिश या धूप जैसी मौसमी स्थितियों से अप्रभावित रहता है.