Mahashivratri Special Train: शिवभक्तों के लिए साल का सबसे बड़ा त्योहार शिवरात्रि बस कुछ ही दिन में है. इस साल महाशिवरात्रि का त्योहार 8 मार्च को मनाया जा रहा है. रेलवे ने भी इस मौके पर शिव भक्तों के लिए खास तैयारी कर ली है. उज्जैन में महाशिवरात्रि मेले के विशेष अवसर पर भक्तों को आसानी से लाने ले जाने के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वेस्टर्न रेलवे द्वारा महाशिवरात्रि के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त संख्‍या को समायोजित करने के लिए विशेष किराये पर दो जोड़ी अनारक्षित स्‍पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसारइन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:

ट्रेन संख्‍या 09305/09306 उज्जैन-संत हिरदाराम नगर-उज्जैन (दैनिक) स्‍पेशल ट्रेन (26 फेरे)

ट्रेन संख्‍या 09305 उज्जैन-संत हिरदाराम नगर स्पेशल प्रतिदिन उज्जैन से 10.00 बजे प्रस्‍थान करेगी और उसी दिन 13.30 बजे संत हिरदाराम नगर पहुंचेगी. इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09306 संत हिरदाराम नगर-उज्जैन स्पेशल प्रतिदिन संत हिरदाराम नगर से 13.50 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 17.30 बजे उज्जैन पहुंचेगी. ये ट्रेनें 05 मार्च से 17 मार्च, 2024 तक चलेंगी.

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में मक्सी, शुजालपुर, सीहोर और बकनियां भौंरी स्टेशनों पर रुकेगी.

ट्रेन संख्‍या 09307/09308 उज्जैन-भोपाल-उज्जैन दैनिक स्पेशल ट्रेन (26 फेरे)

ट्रेन संख्‍या 09307 उज्जैन-भोपाल स्पेशल प्रतिदिन उज्जैन से 20.00 बजे प्रस्‍थान करेगी और उसी दिन 23.55 बजे भोपाल पहुंचेगी. यह ट्रेन 05 मार्च से 17 मार्च, 2024 तक चलेगी. इसी तरह, ट्रेन संख्‍या 09308 भोपाल-उज्जैन स्पेशल प्रतिदिन दिन भोपाल से 00.30 बजे प्रस्‍थान करेगी और उसी दिन 04.25 बजे उज्जैन पहुंचेगी. यह ट्रेन 06 मार्च से 18 मार्च, 2024 तक चलेगी.

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में मक्सी, शुजालपुर, सीहोर और संत हिरदाराम नगर स्टेशनों पर रुकेगी.