अगर आपको स्टेशन पहुंचने पर पता चले की आपकी ट्रेन घंटों लेट है और आपके साथ बच्चे भी हैं तो घबराने की जरूरत नही है. भारतीय रेल (Indian Railways) स्टेशनों पर खास प्रयोग कर रही है. रेलवे ने विशाखापट्टनम रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 1 पर बच्चों को ध्यान में रखते हुए खास फ़न एंड गेमिंग ज़ोन विकसित किया है. इस फन जोन में बच्चों के खेलने के लिए कई तरह के गेम लगाए गए हैं. देश में कई और रेलवे स्टेशनों पर भी इस तरह के फन एंड गेमिंग जोन विकसित बनाए जाएंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

50 रुपये में खेलें गेम

रेलवे के इस खास फन जोन में क्या डोरेमौन, हिट माउस, बास्केट बॉल और निशाने लगाने वाले गेम्स के अलावा भी कई तरह के गेम खेलने कर मौका मिलेगा. इनमें से कोई भी गेम खेलने के लिए आपको 50 रुपए देने होंगे. यहां हर गेम के लिए महज़ 50 रुपये का चार्ज रखा गया है. यह गेमिंग ज़ोन सुबह 8 बजे से लेकर देर रात 11 बजे तक ये खुला रहेगा.

 

इन स्टेशनों पर भी मिलेगी ये सुविधा

पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के इंदौर, उज्जैन, रतलाम और चित्तौड़गढ़ स्टेशनों पर भी गेमिंग जोन बनाए जाने का प्लान है. इस पर काम शुरू कर दिया गया है. यहां भी ट्रेन का इंतजार करने के दौरान यात्रियों के साथ आए बच्चे इस गेमिंग जोन में कई तरह के गेम का मजा ले सकेंगे. इंदौर स्टेशन पर यात्रियों को ट्रेनों और रेलवे की अन्य जानकारियों के बारे में जागरूक करने के लिए 100 एलईडी स्क्रीन लगाई गई हैं.