भारतीय रेलवे (Indian Railways) के मुसाफिरों के लिए कोहरा आफत बन गया है. इसका असर हवाई यात्रा पर भी पड़ा है. घने कोहरे के कारण फ्लाइटें आ-जा नहीं पा रही हैं. दूसरी तरफ, दिल्ली आने वाली 7 ट्रेनें आज 1 घंटा 30 मिनट से लेकर 2 घंटा 20 मिनट तक लेट बताई जा रही हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंडियन रेलवे के मुताबिक, जो ट्रेनें लेट हैं वे इस प्रकार से हैं: 

पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 2 घंटा 15 मिनट गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस 2 घंटा 20 मिनट

डिब्रूगढ़-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल 2 घंटा 15 मिनट

हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस 1 घंटा 30 मिनट भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस 1 घंटे 15 मिनट

वाराणसी-नई दिल्ली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 1 घंटे 45 मिनट

मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सप्त क्रांति एक्सप्रेस 1 घंटा 30 मिनट

1 दिन पहले नौ ट्रेनें देरी से चल रही थीं. नांदेड़-अमृतसर सचखंड एक्सप्रेस सबसे ज्यादा 3.30 घंटे की देरी से चल रही थी. इसके अलावा पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 2.30 घंटे, गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस दो घंटे, भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस दो घंटे, जबलपुर-निजामुद्दीन महाकौशल एक्सप्रेस दो घंटे, सुल्तानपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस दो घंटे, भुवनेश्वर-नई दिल्ली दूरंतो एक्सप्रेस 1.35 घंटे, गाजीपुर-आनंद विहार सुहेलदेव एक्सप्रेस 1.35 घंटे, हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस एक घंटे की देरी से चल रही थीं.

मौसम विभाग का कहना है कि राजधानी दिल्ली में सुबह-शाम ठंड बनी रहने की संभावना है. धूप निकलने के कारण दिन के तापमान में तो बढ़ोतरी होगी लेकिन आसमान साफ होने के कारण रात और सुबह के समय तापमान में गिरावट आने की उम्मीद है. गुरुवार के दिन भी राजधानी का अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से कम रिकॉर्ड किया गया.