भारतीय रेल (Indian Railways) पर मौस (weather) का असर लगातार जारी है. दिल्ली (delhi) आ रहीं 23 ट्रेनें शुक्रवार को फिर देरी से पहुंच रही हैं. खबरों के मुताबिक, ट्रेनें एक से साढ़े तीन घंटे तक लेट हैं. रेलवे (railway) के मुताबिक, ट्रेनों के देर से आने की मुख्य वजह कोहरा और ठंड है. दिल्ली आ रही कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस सबसे अधिक साढ़े तीन घंटे की देरी से स्टेशन पहुंच रही है, जबकि मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस एक घंटे की देरी से दिल्ली पहुंच रही है. इसके अलावा गोरखपुर-आनन्द विहार हमसफर एक्सप्रेस, पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस और गया-नई दिल्ली महाबोधि

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सप्रेस ढाई घंटे की देरी से दिल्ली आ रही हैं .

दरभंगा-नई दिल्ली सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस एक घंटे तीस मिनट, डिब्रूगढ़-नई दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल, बरौनी-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस, वास्को-निजामुद्दीन गोवा एक्सप्रेस और मुम्बई-अमृतसर दादर एक्सप्रेस भी ढाई घंटे देरी से दिल्ली पहुंच रही हैं. उधर पहाड़ी इलाकों की बात करें तो वहां भी मौसम का असर ट्रेनों की आवाजाही पर है. ट्रेनें देरी से चल रही हैं. शिमला-कालका रूट में चलने वाली टॉय ट्रेन भी इससे प्रभावित हो रही है. भारी बर्फबारी से यह ट्रेन भी देरी से चल रही है. 

ट्रेनों में होने वाली देरी से पैसेंजर्स काफी परेशान हो गए. पैसेंजर्स को कई घंटे प्लेटफॉर्म पर अपनी ट्रे्न का इंतजार करना पड़ रहा है. बीते नवंबर से ही ट्रेनों का लगातार देरी से चलना जारी है. बढ़ते कोहरे की वजह से कई ट्रेनों को कैंसिल किया जा रहा है या उनके रूट बदले जा रहे हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

खबरों के मुताबिक, रेलवे का कहना है कि अधिक कोहरे की वजह से ट्रेनें लगातार देरी से चल रही हैं. मौसम के साफ होते ही ट्रेनों के परिचालन में सुधार देखने को मिलेगा. पिछले कई दिनों से दिल्ली आने वाली कई ट्रेनें देरी से पहुंच रही हैं.