Aadhaar Center at Pune Railway Station: आज के इस डिजिटल युग में भारतीय रेल पूरी दुनियाय के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है. भारतीय रेल देश के डिजिटल इंडिया मूवमेंट (Digital India Movement) को ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में भारतीय रेल (Indian Railways) अब सिर्फ रेल यात्रियों को ही नहीं बल्कि आम नागरिकों को भी बेहतर सुविधाएं देने के लिए काम कर रही है. भारतीय रेल अब अपने रेलवे स्टेशनों पर आधार से जुड़ी सेवाएं देना शुरू कर रही है. भारतीय रेल का मध्य रेलवे जोन (Central Railways) अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले रेलवे स्टेशनों पर आधार से जुड़ी तमाम सेवाएं देने के लिए आधार केंद्र खोल रहा है. मध्य रेलवे ने आधार कार्ड जारी करने वाली सरकारी एजेंसी- भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के साथ मिलकर महाराष्ट्र के पुणे रेलवे स्टेशन पर आधार काउंटर (Aadhaar Counter) की शुरुआत की है. जहां आम लोग आधार से जुड़ी सेवाएं जैसे- नए आधार का एनरॉलमेंट, पुराने आधार में सुधार या अपडेट आदि सभी लाभ उठा सकेंगे.

आधार से जुड़े सभी सेवाएं देने के लिए ट्रेन किए गए रेल कर्मचारी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मध्य रेलवे ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर शुरू किए गए आधार काउंटर पर रेलवे कर्मचारी काम करेंगे, जिन्हें आधार से जुड़े सभी कामों के लिए खास ट्रेनिंग दी गई है. यहां नए आधार कार्ड और अनिवार्य आधार अपडेट का काम पूरी तरह से फ्री होगा जबकि मोबाइल नंबर अपडेट कराना, घर का पता चेंज कराने के लिए 50 रुपये की फीस लगेगी. मध्य रेलवे के मुताबिक पुणे के बाद छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल और नागपुर रेलवे स्टेशनों पर भी इस तरह के आधार काउंटर खोले जाएंगे.

गुवाहाटी में खुला था रेलवे स्टेशन पर सेवाएं देने वाला देश का पहला आधार सेंटर

बताते चलें कि इससे पहले नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे के अधीन आने वाले असम के गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर भी इसी तरह का आधार केंद्र खोला गया था. गुवाहाटी पर खोला गया आधार केंद्र, देश का ऐसा पहला आधार केंद्र है जो किसी रेलवे स्टेशन पर खोला गया है. इससे पहले भारत के किसी भी रेलवे स्टेशन पर आधार से जुड़ी सेवाएं नहीं मिलती थीं. लेकिन अब भारतीय रेल धीरे-धीरे देश के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर आधार केंद्र खोलने की योजना बना रही है ताकि लोगों को आधार कार्ड से जुड़े जरूरी कामों के लिए धक्के न खाने पड़ें और आधार से जुड़े उनके सभी जरूरी काम आसानी से पूरे हो जाएं.