Indian Railways: भारतीय रेल ने यात्रियों के लिए एक जरूरी सूचना जारी की है. दक्षिण पूर्व रेलवे के नारायणगढ़-भद्रक तीहरी लाईन की कमीशनिंग के लिए 25 फरवरी से 6 मार्च तक प्री-नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जाना है. इस काम की वजह से नारायणगढ़ और भद्रक से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेनों को कैंसिल करने का फैसला किया गया है. इसके अलावा कुछ ट्रेनों के रूट में भी बदलाव किया जा रहा है. रेलव के इस फैसले से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने प्रभावित होने वाली ट्रेनों की डीटेल्स शेयर की है.

कैंसिल की जाने वाली ट्रेनों के नाम और डीटेल्स 

  • आनंद विहार से पुरी तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 12816, आनंद विहार टर्मिनस-पुरी एक्सप्रेस 25 फरवरी, 27 फरवरी, 1 मार्च और 4 मार्च को कैंसिल रहेगी.
  • पुरी से आनंद विहार तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 12815, पुरी-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस 27 फरवरी, 1 मार्च, 4 मार्च और 6 मार्च को कैंसिल रहेगी.
  • पुरी से आनंद विहार तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 12875, पुरी-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस 3 और 5 मार्च को कैंसिल रहेगी.
  • आनंद विहार से पुरी तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 12876, आनंद विहार टर्मिनस-पुरी एक्सप्रेस 5 और 7 मार्च को कैंसिल रहेगी.

डायवर्टेड रूट से चलाई जाने वाली ट्रेनों की डीटेल्स 

  • 27 फरवरी, 3 मार्च और 6 मार्च को भुवनेश्वर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या- 22823, भुवनेश्वर-नई दिल्ली एक्सप्रेस बदले हुए रूट भुवनेश्वर, झारसुगुडा, राउरकेला, टाटा के रास्ते चलाई जाएगी.
  • 2 और 4 मार्च को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या- 22824, नई दिल्ली-भुवनेश्वर एक्सप्रेस बदले हुए रूट टाटा, राउरकेला, झारसुगुडा, भुवनेश्वर के रास्ते चलाई जाएगी.
  • 1 मार्च को भुवनेश्वर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या- 22811, भुवनेश्वर-नई दिल्ली एक्सप्रेस बदले हुए रूट झारसुगुडा, राउरकेला, चंडी जंक्शन, अनारा, भोजूडीह, नेताजी सुभाषचंद्र बोस गोमो के रास्ते चलाई जाएगी.