भारतीय रेलवे ने दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन से चलने वाली 5 जोड़ी ट्रेनों को पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलाने काऐलान किया है. रेलवे ने आनंद विहार रेलवे स्टेशन के सभी सातों प्लेटफार्म पर आइसोलेशन कोच वाली ट्रेनें खड़ी करने का ऐलान किया है.  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आनंद विहार से चलने वाली ट्रेनें पुरानी दिल्ली स्टेशन से चलेंगी

रेलवे के मुताबिक यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आनंद विहार से चलने वाली इन ट्रेनों को 16 जून से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलाया जाएगा. रेलवे ने शिफ्ट की जाने वाली गाड़ियों का पूरा शिड्यूल भी जारी किया है. रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक जिन यात्रियों की ट्रेन आनंद विहार स्टेशन से थी उन्हें एसएमएस भेज कर गाड़ियों का समय और टर्मिनल बदलने की जानकारी दी जा रही है. वहीं स्टेशनों पर पब्लिक एड्रेसिंग सिस्टम और नोटिस बोर्ड के जरिए भी यात्रियों को इस संबंध में जानकारी दी जा रही है.  

दिल्ली को 500 आइसोलेशन कोच दिए गए

दिल्ली में कोरोना से संक्रमित मरीजों के लिए बेड की कमी को देखते हुए केंद्र की मोदी सरकार ने तुरंत 500 रेल कोच दिल्ली को देने का निर्णय लिया है. इन रेलवे कोच से न सिर्फ दिल्ली में 8000 बेड बढ़ेंगे बल्कि यह कोच कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए सभी सुविधाओं से लेस होंगे. ये जानकारी रविवार को बैठक के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट करके दी.

 

दिल्ली में टेस्टिंग होगी दो गुनी

दिल्ली में कोरोना वायरस महामारी पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने अगले दो दिन में कोरोना की टेस्टिंग को बढ़ाकर दो गुना करने का ऐलान किया है. वहीं 6 दिन बाद टेस्टिंग को बढ़ाकर तीन गुना कर दिया जाएगा. दिल्ली के छोटे अस्पतालों को दिशा-निर्देश देने के लिए एम्स में हेल्पलाइन नंबर शुरू की जा रही है. इस नंबर पर सीनियर डॉक्टर्स की कमेटी सलाह देगी.