Indian Railways Holi Special Train: अगर आप भी परिवार के साथ होली मनाने के लिए घर जाना चाहते हैं और ट्रेन में आपको सीट नहीं मिल रही है तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. भारतीय रेल का उत्तर मध्य रेलवे जोन उत्तर प्रदेश के प्रयागराज और मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनल के बीच होली स्पेशल ट्रेन चलाने का जा रहा है. उत्तर मध्य रेलवे द्वारा चलाई जाने वाली इस होली स्पेशल ट्रेन से सिर्फ उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के लोगों की ही नहीं बल्कि मध्य प्रदेश के भी हजारों लोगों को फायदा होगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उत्तर मध्य रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक ये होली स्पेशल ट्रेन प्रयागराज और लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 3-3 ट्रिप लगाएगी. रेलवे ने इस होली स्पेशल ट्रेन की डीटेल्स शेयर की हैं. बताते चलें कि भारतीय रेल यात्रियों की सुविधा के लिए तमाम होली स्पेशल ट्रेनें चला रहा है ताकि यात्री समय पर अपने घर-गांव पहुंचकर परिवार के साथ होली का त्योहार मना सकें.

प्रयागराज-लोकमान्य तिलक टर्मिनल स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल

प्रयागराज से लोकमान्य तिलक टर्मिनल तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 04115, प्रयागराज-लोकमान्य तिलक टर्मिनल होली स्पेशल ट्रेन 6 मार्च से 20 मार्च तक प्रत्येक सोमवार को शाम 18.00 बजे प्रयागराज से प्रस्थान करेगी और अगले दिन दोपहर 14.55 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल पहुंचेगी. वापसी में लोकमान्य तिलक टर्मिनल से प्रयागराज तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 04116, लोकमान्य तिलक टर्मिनल-प्रयागराज होली स्पेशल ट्रेन 7 मार्च से 21 मार्च तक प्रत्येक मंगलवार को शाम 16.40 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन शाम 16.30 बजे प्रयागराज पहुंचेगी.

किस रूट पर चलाई जाएगी ये होली स्पेशल ट्रेन

लोकमान्य तिलक टर्मिनल और प्रयागराज के बीच चलाई जाने वाली ये होली स्पेशल ट्रेन अपनी यात्रा के दौरान कल्याण, नासिक, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, शंकरगढ़ और नैनी रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी. इस ट्रेन में सेकेंड क्लास एसी के 3, थर्ड क्लास एसी के 8, स्लीपर क्लास के 3 और एसएलआर क्लास के 2 डिब्बे सहित कुल 16 डिब्बे लगाए जाएंगे.