Indian Railways news:अगर आप शिमला घूमने जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. भारतीय रेलवे ने नई दिल्ली से कालका के बीच चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 02005/02006  की सर्विसेज को फिर से बहाल करने का ऐलान किया है. 08.02.2021 से इस ट्रेन की सर्विसेज को नई दिल्ली से चलाया जाएगा वहीं 09.02.2021 से इस ट्रेन की सर्विसेज को कालका से चलाया जाएगा. रेलवे की ओर से इस ट्रेन को चलाए जाने के साथ ही कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए हेल्थ प्रोटोकॉल का भी पूरी तरह से ध्यान रखा जाएगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शिमला-कालका रूट पर पर चलीं नई ट्रेनें New trains run on Shimla-Kalka route

अगर आप शिमला-कालका रूट पर ट्रेन से सफर करते हैं तो आपका सफर अब और आसान हो जाएगा. भारतीय रेल (Indian Railways) इस रूट पर नई स्पेशल ट्रेन (New special train) चला रहा है. उत्तर रेलवे (Northern Railway) की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने कालका और शिमला के बीच दो स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया गया है. इन ट्रेनों से लोगों को आने-जाने में पहले के मुकाबले ज्यादा सुविधा होगी.

जान लीजिए टाइम टेबल (Know the time table)

ट्रेन नंबर 04527 कालका-शिमला शिवालिक एक्सप्रेस स्पेशल 01.02.2021 से कालका से सुबह 05.45 बजे चल रही  है और  उसी दिन दोपहर ये ट्रेन सुबह 10.25 बजे शिमला पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन नंबर 04528 शिमला –कालका शिवालिक एक्सप्रेस स्पेशल 01.02.2021 से शिमला से शाम 05.55 बजे चलेगी और उसी दिन रात में 10.30 बजे कालका पहुंचेगी.

ट्रेन के खुलने और पहुंचने का समय (Train opening and arrival time)

04529/04530 कालका-शिमला-कालका स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाएगी. खबर के मुताबिक, ट्रेन नंबर 04529 कालका-शिमला एक्सप्रेस स्पेशल 01.02.2021 से कालका से सुबह 06.20 बजे चलेगी और उसी दिन सुबह 11.35 बजे शिमला पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन नंबर 04530 शिमला –कालका  एक्सप्रेस स्पेशल 01.02.2021 से शिमला से शाम 06: 35 बजे चलकर  कर उसी दिन रात में 11.35 बजे कालका पहुंचेगी.

इन स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी (train will stop in both directions at these stations)

स्पेशल ट्रेन रास्ते में यह विशेष ट्रेन धर्मपुर हिमाचल, कुमार हट्टी, बडोग , सोलन, सलोगरा, कंडाघाट, कनोह (04530 का एक तरफा ठहराव), कैथलीघाट (04530 का एक तरफा ठहराव), सौघी, तारादेवी, जतोग और समीर हिल स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.