Indian Railway Train Delayed: घने कोहरे के कारण  रेल मार्ग यातायात पर भी काफी असर डाला है. इस कारण से उत्तर रेलवे की करीब 24 ट्रेन देरी से चल रही हैं. इन ट्रेनों के देरी से चलने के कारण इनमें सफर कर रहे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अगर आप ट्रेन से यात्रा करना चाहते हैं तो घर के निकलने से पहले लेट से चलने वाली ट्रेनों की लिस्ट चेक कर लें.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यहां चेक करें देरी से चलने वाले ट्रेनों की लिस्ट

रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक, कई ट्रेनें 45 मिनट से लेकर करीब 7 घंटे तक की देरी से यह ट्रेन है चल रही हैं. दिल्ली क्षेत्र में 24 ट्रेनें देरी से आ रही हैं. इसलिए अगर आपको यात्रा करनी है तो एक बार रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ट्रेन लेट की लिस्ट चेक कर लें.

ये रही लिस्ट

ट्रेन नंबर 20501 अगरतला-आनंद विहार राजधानी एक्सप्रेस 45 मिनट, 12301 हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस - एक घंटे चालीस मिनट, 12309 राजेंद्र नगर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 3 घंटे, 12313 सियालदह-नई दिल्ली राजधानी एक घंटा, 12423 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 1 घंटा 45 मिनट, 22691 बेंगलुरु-निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस एक घंटा, 22823 भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस साढ़े 6 घंटे, 12801 पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 6 घंटे की देरी से चल रही हैं.

इसी तरह 12451 कानपुर-नई दिल्ली श्रम शक्ति एक्सप्रेस 2 घंटे 5 मिनट, 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस 6 घंटे, 12553 सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस - 2 घंटे 5 मिनट, 12427 रीवा-आनंद विहार एक्सप्रेस 6 घंटे 30 मिनट, 12417 प्रयागराज-नई दिल्ली एक्सप्रेस 3 घंटे 30 मिनट, 12225 आजमगढ़- दिल्ली जंक्शन कैफियत एक्सप्रेस 6 घंटे 45 मिनट, 12367 भागलपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस 2 घंटे 30 मिनट, 12393 राजेंद्र नगर-नई दिल्ली एक्सप्रेस 2 घंटे 5 मिनट की देरी से चल रही हैं.

लोगों को हो रही काफी परेशानी

कोहरे और धुंध के चलते इन ट्रेनों में सफर करने वाले लोगों को काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लगातार रेलवे यह कोशिश करता है कि ट्रेनों का समय बिल्कुल ठीक रहे, लेकिन इस मौसम में कोहरे के सामने तकनीक भी बेसर दिखाई देती है.

दिल्ली में न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री सेल्सियस

भारत मौसम विज्ञान (आईएमडी) विभाग ने कहा है कि राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत से एक डिग्री अधिक है. आईएमडी के पूर्वानुमान में अधिकतम तापमान 18 डिग्री और न्यूनतम 8 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिक के अनुसार मध्यम कोहरा छाया रहेगा. सुबह 7 बजे पालम स्टेशन पर विजिबिलिटी 700 मीटर और सफदरजंग पर 500 मीटर थी. पंजाब के अमृतसर में विजिविलिटी 0 और पटियाला में 25 मीटर, हिसार में 50 मीटर, बरेली में 25, झांसी में 200 मीटर दर्ज की गई.