Cyclone Jawad Train Cancelled: साइक्लोन 'जावाद' के संभावित खतरे को देखते हुए एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं. भारतीय रेलवे ने साइक्लोन की वजह से लगभग 100 ट्रेनों को कैंसिल करने का फैसला किया है. ईस्ट कोस्ट रेलवे ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. 3 दिसंबर को चलने वाली 65 से ज्यादा ट्रेनें रद्द रहेंगी. आपको बता दें कि दक्षिण अंडमान सागर में कम दबाव का क्षेत्र बनने की वजह से 'जावाद' ओडिशा और उत्तरी आंध्र प्रदेश के तटीय इलाके की ओर बढ़ रहा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ईस्ट कोस्ट रेलवे ने कहा है कि पैसेंजर्स की सुरक्षा को देखते हुए उसने ये कदम उठाया है. मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि दक्षिण अंडमान सागर और उससे सटे इलाके के ऊपर बना यह कम दबाव का क्षेत्र एक डिप्रेशन (intensify into a depression) में तब्दील हो जाएगा. वहीं 3 दिसंबर के आसपास यह एक चक्रवाती तूफान (cyclone) का रूप ले लेगा.

IMD ने जारी किया अलर्ट

यह उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगा और 4 दिसंबर की सुबह उत्तरी आंध्र प्रदेश-ओडिशा तट पर पहुंच जाएगा. जिसमें हवा की स्पीड 90 किमी से 100 किमी प्रति घंटे के बीच होगी. इसके साथ ही तटीय जिलों में भारी बारिश होगी और लहरें (tidal waves) उठेंगी. अगले कुछ दिनों के लिए मौसम विभाग (IMD) ने ओडिशा के कुछ जिलों में रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. दरअसल 'भारी' से 'बहुत भारी' बारिश को देखते हुए यह चेतावनी जारी की गई है. साइक्लोन जवाद के खतरे को देखते हुए ईस्ट कोस्ट रेलवे को 68 ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ा है.

तटीय इलाकों को कर सकता है प्रभावित 

इसके अलावा टाटानगर रेलवे स्टेशनों से गुजरने वाली सभी ट्रेनें जैसे भुवनेश्वर राजधानी, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, टाटा यशवंतपुर और कलिंग उत्कल भी इससे प्रभावित होंगे. इस ट्वीट में 3 दिसंबर को रद्द की गई ट्रेनों की पूरी लिस्ट है जिसमें ईस्ट कोस्ट रेलवे ने भुवनेश्वर राजधानी के बारे में भी जानकारी दी है. 'जावाद' आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम, विशाखापत्तनम और विजयनगरम के साथ ही ओडिशा के तटीय जिलों को प्रभावित कर सकता है. आईएमडी के मुताबिक पश्चिम बंगाल के गंगा के तटीय हिस्से (Gangetic parts) में भी भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है.

Mumbai में भी भारी बारिश की चेतावनी

बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में हो रही हलचल के कारण भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD ने आज (गुरुवार) से चार दिनों तक इन राज्यों में लगातार भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने मुंबई में भी भारी बारिश की आशंका जताई है. इसके अलावा गुजरात और उत्तरी मध्य महाराष्ट्र में भी अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश हो सकती है.

UP-Delhi में भी बारिश का अनुमान

मौसम विभाग (IMD) ने बताया कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (पश्चिमी विक्षोभ) की वजह से पूरे उत्तर-मध्य भारत में बारिश के आसार बन रहे हैं. इस वजह से उत्तर प्रदेश, दिल्ली और हरियाणा में भी आने वाले दिनों में बारिश हो सकती है.

Zee Business Hindi Live यहां देखें