दीवाली (Diwali) के मौके पर रेलवे कर्मचारियों (Railway employees) को बड़ी सौगात मिलने जा रही है. केंद्र सरकार की तरफ से रेलवे कर्मचारियों को बोनस (Bonus) दिया जाएगा. इस बार रेलवे कर्मचारियों को 78 दिनों का बोनस दिया जाएगा. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सभी पात्र अराजपत्रित रेल कर्मचारियों (RPF/RPSF कार्मिकों को छोड़कर) के लिए 78 दिनों की सैलरी के बराबर उत्पादकता आधारित बोनस (Productivity Linked Bonus) को मंजूरी दी है. इस फैसले से 11.56 लाख से ज्यादा अराजपत्रित रेल कर्मचारियों को फायदा मिलेगा.

मिलेगा इतना अधिकतम बोनस

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेलवे कर्मचारियों को 78 दिनों के इस बोनस से सरकार पर करीब 2000 करोड़ रुपए का दबाव पड़ेगा. एलिजिबल रेलवे कर्मचारियों को PLB भुगतान के लिए निर्धारित वेतन केलकुलेशन की सीमा 7000 रुपए प्रतिमाह है. इसके लिए 78 दिनों के बोनस की अधिकतम सीमा 17,951 रुपए हैं. रेलवे कर्मचारियों को हर साल दशहरा/पूजा के पहले PLB का भुगतान किया जाता है. कैबिनेट का यह फैसला इस साल भी कर्मचारियों के लिए त्योहारों का तोहफा है. 

क्या है फॉर्मूला

रेलवे ने बीते साल भी अपने रेलवे कर्मचारियों को 78 दिन का बोनस दिया था. एक रेलवे कर्मचारी को 30 दिन के हिसाब से 7000 रुपए बोनस बनता है. ऐसे में 78 दिन का उस कर्मचारी को लगभग 18000 रुपए बोनस मिलेगा. 

दशहरे से पहले मिलेगा बोनस का पैसा

रेलवे बोर्ड (Railway Board) ने इसके लिए केंद्र को प्रस्ताव भेजा था, जिसे बहुत जल्द ही कैबिनेट ने मंजूर कर लिया है. कैबिनेट आमतौर पर दशहरा के पहले ही रेलवे कर्मचारियों के बोनस का ऐलान करती है. इसमें सरकार के खजाने पर 2000 करोड़ रुपए का दबाव पड़ेगा.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें