अगर आपके पास में गाड़ी है तो आप उसका इंश्‍योरेंस भी जरूर करवाते होंगे. आमतौर पर इंश्‍योरेंस करवाने से आप गाड़ी का एक्‍सीडेंट होन और किसी तरह का नुकसान पहुंचने पर बीमा के लिए क्‍लेम कर सकते हैं. लेकिन क्‍लेम के तौर पर बीमा कंपनी की ओर से आपको गाड़ी की उम्र के हिसाब से राशि दी जाती है. मतलब जैसे-जैसे आपकी गाड़ी पुरानी होती जाती है, उसकी मार्केट प्राइस भी कम हो जाती है. समय के साथ गाड़ी के पार्टस भी घिसने लगते हैं या पुराने हो जाते हैं. ऐसे में बीमा की रकम भी गाड़ी की मार्केट वैल्‍यू के हिसाब से मिलती है. ले‍किन अगर आप इसमें Zero Dep Cover का एड ऑन करवा लें, तो आप गाड़ी बीमा राशि की कटौती को रोक सकते हैं. जानिए Zero Dep Cover के फायदे.

जानिए क्‍या है Zero Dep Cover

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zero Dep Cover को Zero Depreciation या Zero Dep Insurance भी कहा जाता है. ये एक सहायक कवर है, जो गाड़ी के पुराने होने पर भी बीमा राशि में कटौती नहीं होने देता. Depreciation का मतलब होता है मूल्‍यह्रास, यानी ये वो सहायक कवर है जो बीमा की राशि को कम नहीं होने देता. दरअसल कार इंश्योरेंस को जब आप हर साल रिन्यू करवाते हैं तो कार की वैल्यू के साथ ही इसके इंश्योरेंस की रकम भी कम हो जाती है. लेकिन अगर आप अपने वाहन बीमा के साथ Zero Dep Cover को भी एड करवा लें, तो बीमा की रकम को कम नहीं किया जाता. 

ऐसी स्थिति में अगर आपकी गाड़ी को किसी हादसे में नुकसान पहुंचे, तो इंश्योरेंस कंपनी दावे की सारी रकम का भुगतान करती है. इसमें गाड़ी के पार्ट्स के नुकसान की कीमत भी शामिल होती है. मोटर इंश्योरेंस पॉलिसी लेते समय ध्यान रखें कि जीरो डेप कवर को इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ एड ऑन कराने पर प्रीमियम कुछ प्रतिशत बढ़ जाता है. अगर आपने नई गाड़ी ली है तो आपको जीरो डेप्रिसिएशन कार इंश्योरेंस का ऑप्शन मिलता है.

किन लोगों के लिए ज्‍यादा जरूरी है ये इंश्‍योरेंस कवर

  • अगर आपने नई कार खरीदी है तो आपको Zero Dep Insurance कराना चाहिए क्योंकि कार या वाहन में डेप्रिशिएन, उसको खरीदने की तारीख के साथ ही शुरू हो जाता है.
  • अगर आपके पास बहुत महंगी लग्‍जरी कार है तो भी ये आपके लिए काफी काम का है क्‍योंकि महंगी गाड़‍ियों के पार्ट्स भी महंगे होते हैं.
  • अगर आपने नया-नया गाड़ी को चलाना सीखा है, तो आपको Zero Dep Insurance कवर लेना चाहिए. ये आपके लिए फायदे का सौदा रहेगा.  

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें