अगर आप नौकरी करते हैं तो आपके लिए यह काफी उपयोगी जानकारी है. जैसा कि आप जानते हैं, आपके वेतन में से हर माह कुछ तय राशि ईपीएफ खाते में जमा होती है. साथ ही आप जिस कंपनी या संस्थान में नौकरी करते हैं, वह कंपनी या नियोक्ता भी उतनी ही राशि आपके ईपीएफ अकाउंट में डालता है. अगर कभी आपके मन में ईपीएफ में जमा राशि जानने की इच्छा हो तो आप इसे घर बैठे ही कई तरीकों से जान सकते हैं. इस राशि का प्रबंधन करने के लिए एक संगठन है  ईपीएफओ यानी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन. आप इसकी वेबसाइट पर जाकर राशि की जानकारी ले सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वेबसाइट पर ऐसे लें जानकारी

इसके लिए सबसे पहले ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट epfindia.gov.in पर आपको लॉग ऑन करना होता है और ई-पासबुक पर क्लिक करना होता है. इसके बाद ई-पासबुक पर क्लिक करने के बाद, आप एक पेज, passbook.epfindia.gov.in पर निर्देशित होंगे, जहां आपको अपना उपयोगकर्ता नाम (यूएएन या यूनिवर्सल अकाउंट नंबर), पासवर्ड और कैप्चा देना होता है. ये सभी विवरण देने के बाद, आपको एक पेज पर निर्देशित किया जाएगा जहां आपको सदस्य आईडी का चयन करना होगा. यह आपके द्वारा काम किए गई कंपनियों या संगठन की संख्या पर निर्भर करता है. इसका चुनाव करने के बाद आप ई-पासबुक देख सकते हैं और अपना ईपीओ बैलेंस जान सकते हैं.

एसएमएस से बैलेंस चेक

टेक्स्ट मैसेज के जरिए भी आप ईपीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको ईपीएफओ में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7738299899 पर एसएमएस भेजना होता है. इसके लिए आपको टाइप करना है "EPFOHO UAN" और इसे 7738299899 पर एसएमएस कर देना होता है. यह सुविधा 10 भाषाओं में उपलब्ध है - अंग्रेजी, पंजाबी, तमिल, मलयालम, गुजराती, मराठी, कन्नड़, तेलुगु और बंगाली. अंग्रेजी के अलावा किसी भी भाषा में एसएमएस प्राप्त करने के लिए, पसंदीदा भाषा के पहले तीन पात्रों को UAN के बाद जोड़ना होता है. मान लीजिए तमिल में एसएमएस प्राप्त करना है तो आपको टाइप करना होगा "EPFOHO UAN TAM" और इसे 77382999999 नंबर पर भेजना होता है. इससे आपको बैलेंस की जानकारी मिलती है.

मिस्ड कॉल से भी ले सकते हैं जानकारी

कोई कर्मचारी यानी ईपीएफओ अंशधारक अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल देकर अपना बैलेंस चेक कर सकता है. यदि सदस्य का यूएएन किसी एक बैंक खाता संख्या, आधार और पैन (स्थायी खाता संख्या) के साथ है, तो सदस्य को अंतिम योगदान और पीएफ बैलेंस का विवरण मिलेगा. हालांकि, यहां स्पष्ट किया जाता है कि इस सुविधा के लिए, मोबाइल नंबर को यूएएन के साथ यूनिफाइड पोर्टल पर एक्टिव होना चाहिए. पंजीकृत मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल देने से दो रिंग के बाद आपको मोबाइल फोन खुद ही डिस्कनेक्ट हो जाता है और कुछ सेकेंड में बैलेंस की जानकारी का एसएमएस आपको मिल जाता है. यह सेवा बिल्कुल मुफ्त है.

 

उमंग ऐप से बैलेंस जान सकते हैं

इसके लिए आपके मोबाइल में उमंग ऐप इन्स्टॉल होना चाहिए. बैलेंस जानने के लिए उमंग खोलें. अब ईपीएफओ पर टैप करें. अंशधारक को एक ऐसे पेज पर निर्देशित किया जाएगा जो कर्मचारी-केंद्रित सेवाएं दिखाता है. 'कर्मचारी केंद्रित सेवाओं' पर क्लिक करें, यह आपको एक अलग पेज पर ले जाएगा. इसके बाद आप 'व्यू पासबुक' पर क्लिक करें और अपना यूएएन और वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) इसमें डालें. इसके बाद आप अपना ईपीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं.