Mutual Fund Investment: साउथ अफ्रीका में मिले कोरोना वायरस (Corona Virus) के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन (Omicron) ने पूरी दुनिया में हड़कंप मचा रखा है. दुनियाभर के बाजारों में जबरदस्‍त गिरावट देखने को मिली है. भारतीय शेयर बाजारों में भी जबरदस्‍त गिरावट आई. शुक्रवार को सेंसेक्स 1688 अंक टूटकर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 17000 के करीब आ गया. बाजार में आई तेज गिरावट से निवेशकों में भी हलचल है. इक्विटी मार्केट के अलावा म्‍यूचुअल फंड निवेशक भी मौजूदा गिरावट पर सतर्क नजर आ रहे हैं. ऐसे में यह अहम सवाल है कि मौजूदा गिरावट में म्‍यूचुअल फंड के मौजूदा निवेशकों को क्‍या करना चाहिए. जो निवेशक एंट्री करना चाहते हैं, उनके लिए क्‍या बेहतर ऑप्‍शन है. निवेश शुरू करने के लिए कौन-सा ऑप्‍शन बेहतर रहेगा.

लॉन्‍ग टर्म निवेशक: गिरावट पर करें एडिशनल खरीद 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीपीएन फिनकैप के डायरेक्‍टर एके निगम का कहना है, ऐसे म्‍यूचुअल फंड निवेशक जो लॉन्‍ग टर्म के नजरिए से निवेश कर रहे हैं, उन्‍हें इस गिरावट को एक अवसर के रूप में लेना चाहिए. लेकिन, इसका मतलब कि यह नहीं कि मार्केट की गिरावट में आपने एकबार में खरीदारी कर ली. लॉन्‍ग टर्म निवेशकों को एक ही बार में खरीदारी करने की बजाए, हर गिरावट पर थोड़ी-थोड़ी खरीदारी की स्‍ट्रैटजी अपनानी चाहिए. इसका मतलब कि गिरावट पर निवेश को बढ़ाना चाहिए. निगम का कहना है कि मार्केट की मौजूदा गिरावट के लंबे समय तक रहने की उम्‍मीद नहीं है. ऐसे में कभी भी पैनिक में आकर बिक्री नहीं करनी चाहिए.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

निवेशक, जिनका लक्ष्‍य करीब हो 

म्‍यूचुअल फंड में ऐसे कई निवेशक होंगे, जिनका गोल (निवेश लक्ष्‍य) करीब है, अब बाजार में आई इस गिरावट में उन्‍हें क्‍या करना चाहिए. निगम का कहना है कि ऐसे निवेशक जिनका निवेश लक्ष्‍य (इन्‍वेस्‍टमेंट गोल) करीब हो, उन्‍हें प्रॉफिट बुक करके डेट फंड में जाना चाहिए. जैसेकि, अगर किसी ने 10 लाख का फंड बनाने का लक्ष्‍य रखा था और उसने करीब 9.80 लाख या 9.90 लाख रुपये का फंड बना लिया है, तो उन्‍हें प्रॉफिट बुक कर डेट फंड में निवेश कर देना चाहिए. इसमें उनका रिस्‍क काफी कम हो जाएगा और रिटर्न भी अच्‍छा मिल जाएगा.

क्‍या करें नए निवेशक? 

निगम का कहना है कि मार्केट की गिरावट नए निवेशकों के लिए भी निवेश शुरू करने का बेहतर मौका है. लेकिन, सवाल यह है कि मौजूदा समय में उन्‍हें किस स्‍ट्रैटजी के साथ निवेश करना चाहिए. नए निवेशक अगर मार्केट में निवेश करने जा रहे हैं, उनके लिए फ्लैक्‍सीकैप फंड्स (Flexicap Funds) या लॉर्ज कैप फंड्स (Large cap Funds) के साथ एंटर करना बेहतर ऑप्‍शन है. लॉन्‍ग टर्म के नजरिए से सिस्‍टमैटिक इन्‍वेस्‍टमेंट प्‍लान (SIP) के जरिए निवेश शुरू कर सकते हैं.

दूसरी ओर, अगर कोई एकमुश्‍त (lumpsum) निवेश यानी एकबार में ही पूरा पैसा लगाना चाहता है, इस समय उसे सिस्‍टमैटिक ट्रांसफर प्‍लान (STP) का ऑप्‍शन चुनना चाहिए. STP के लिए फंड हाउस निवेशक का पैसा धीरे-धीरे अगले कुछ महीने में निवेश करेगा. उतार-चढ़ाव भरे मार्केट में नए और एकमुश्‍त निवेशकों के लिए STP बेहतर ऑप्‍शन है.