Life Insurance Vs Term Insurance: इंश्योरेंस एक काफी ब्रॉड टर्म है.  हम आम बोलचाल की भाषा में जब इंश्योरेंस शब्द का इस्तेमाल करते हैं तो हम इसके अलग-अलग टाइप के बारे में नही सोचते, लेकिन हमें कुछ बेसिक चीजें पता होनी चाहिए. जैसे कि लाइफ इंश्योरेंस  (Life Insurance) और टर्म इंश्योरेंस में क्या फर्क (Term Insurance) होता है. इंश्योरेंस स्कीम किसी भी दुर्घटना में पॉलिसी होल्डर को कई सेवाएं देती है. चाहे वह जीवन हो, गाड़ी हो या होम इंश्योरेंस हो, ये पॉलिसी लोगों को किसी भी दुर्घटना में खुद को और अपनी प्रॉपर्टी को फाइनेंशियली सेफ रखती है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंश्योरेंस चुनते समय लोगों को एक परेशानी होती है कि टर्म इंश्योरेंस या जीवन बीमा लिया जाए या नहीं. पहली नज़र में, पॉलिसी एक जैसी लग सकती हैं. लेकिन, दोनों प्लान काफी अलग हैं. टर्म और लाइफ इंश्योरेंस एक-दूसरे से कैसे अलग हैं और कौन सी पॉलिसी आपके लिए ज्यादा फायदेमंद होगी. आइए इसके बारे में जानते हैं. 

लाइफ इंश्योरेंस (Life Insurance) क्या है?

ये इंश्योरेंस पॉलिसी होल्डर के जीवन भर के लिए वेलिड होता है, बशर्ते वे प्रीमियम का निपटारा करते रहें. यह पॉलिसी होल्डर की मृत्यु के बाद उनके परिवार/नॉमिनी को आर्थिक मदद देता है. पॉलिसी कैश वेल्यू अमांउट भी देता है, जो एक तरह का बचत खाता है जो वर्षों में बढ़ता रहता है. पॉलिसी होल्डर जिंदा रहते हुए कैश वेल्यू पर उधार ले सकता है. लाइफ इंश्योरेंस पर आपको मैच्योरिटी बैनेफिट्स, सरेंडर बेनेफिट्स, लॉयल्टी एडिशन वगैरह भी मिल सकते हैं. इसमें आपको टर्म प्लान, सेविंग्स, बच्चों पर फोकस्ड प्लान, रिटायरमेंट पर प्लान मिल सकते हैं. 

टर्म इंश्योरेंस (Term Insurance) क्या है? 

टर्म इंश्योरेंस ऐसा फाइनेंशियल प्रॉडक्ट है, जो एक फिक्स्ड टाइम के लिए फिक्स्ड अमाउंट देता है. यह ज्यादा अफॉर्डेबल होता है और आप इसे एक फिक्स्ड पीरियड के लिए खरीद सकते हैं. टर्म पॉलिसी को आपकी जरूरतों के हिसाब से कस्टमाइज़ भी किया जाता है. टर्म इंश्योरेंस में प्रीमियम ज्यादा सस्ता पड़ता है. 

लाइफ इंश्योरेंस Vs टर्म इंश्योरेंस

डेथ बेनेफिट: टर्म इंश्योरेंस प्लान में व्यक्ति को डेथ बेनेफिट तभी मिलता है जब बीमा करवाने वाले व्यक्ति की मृत्यु टर्म पीरियड के दौरान हुई है. वहीं लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी करवाने वाले व्यक्ति को डेथ बेनेफिट का लाभ पॉलिसी और मैच्योरिटी के बाद भी मिलता है. 

इंश्योरेंस प्रीमियम: टर्म इंश्योरेंस प्लान आपको कम पैसों में ज्यादा से ज्यादा रिटर्न देता है. आपको इसके लिए कम पैसों (प्रीमियम) का भुगतान करना होगा. वहीं लाइफ इंश्योरेंस के प्रीमियम काफी महंगे हैं. 

बीच में पॉलिसी बंद करने पर: लाइफ इंश्योरेंस प्लान अगर आप बीच में ही बंद कर देते हैं तो इस पॉलिसी की पूरी रकम को आप रिकवर नहीं कर पाएंगे. आपको केवल वहीं राशि मिलेगी जो आपने प्रीमियम के तौर पर जमा की थी. वहीं टर्म इंश्योरेंस प्लान में अगर व्यक्ति प्रीमियम का भुगतान करना छोड़ देता है, तो उसे बेनेफिट्स मिलना बंद हो जाएंगे और इसके साथ में पॉलिसी भी बंद हो जाएगी.

आपके लिए कौन सा बेहतर है:  टर्म इंश्योरेंस या लाइफ इंश्योरेंस?

यह पॉलिसी होल्डर की फाइनेंशियल जरूरतों पर निर्भर करता है. अगर कोई ऐसी पॉलिसी चुन रहा है जिसकी उसे कम अवधि के लिए जरुरत है तो टर्म इंश्योरेंस फायदेमंद हो सकता है. तब वे प्रीमियम पर बचत कर पाऐंगे. अगर कोई ऐसे कवरेज के लिए जाना चाहता है जो उन्हें कैश वेल्यू भी प्रदान करता है, तो लाइफ इंश्योरेंस एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है.