SIP vs PPF: कुछ ही दिनों में हम नए साल मे कदम रखने वाले हैं. आमतौर हम हर साल कुछ अच्छा और बड़ा अचीव करने के लिए न्यू ईयर रेजोल्यूशन रखते हैं. हालांकि, कई बार हम उन्हें पूरे नहीं कर पाते. अगर साल 2023 में आपके साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ है तो निराश ना हों. इसके बजाय आगे के लिए प्लान शुरू कर दें. साल 2024 में खुदको एक खास तरह का तोहफा दें. दरअसल, आप खुद को ये प्रॉमिस कर सकते हैं कि 2024 में आप पैसे सेव करने के साथ-साथ उन्हें इन्वेस्ट भी करेंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ध्यान दें, पैसे निवेश करने के कई फायदे होते हैं. ये आपको फाइनेंशियल स्टेबिलिटी के साथ-साथ इमरजेंसी फंड बनाने में भी मदद करेगा. मौजूदा समय में लोग SIP और PPF में निवेश करने में बड़ी दिलचस्पी रखते हैं. अगर आप सोचते हैं कि इन्वेस्टमेंट के लिए बड़ी राशि की जरूरत होती है तो जान लें ऐसा नहीं है. आप हर रोज केवल 100 रुपये बचाकर भी निवेश शुरू कर सकते हैं.

SIP vs PPF: यहां आप इस आसान कैलकुलेशन से समझ सकते हैं कि SIP या PPF में लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट करने पर कौन आपको बेहतर रिटर्न दे सकता है.

PPF से मिल पाएगा दोगुना रिटर्न?

हर रोज ₹100 की बचत करने पर आप हर महीने ₹3,000 और एक साल में ₹36,000 का निवेश कर सकते हैं. PPF में अगर आप एक साल में 36 हजार रुपये डालते हैं तो 15 साल में आपका इन्वेस्टमेंट अमाउंट 5 लाख 40 हजार रुपये होगा. फिलहाल PPF अकाउंट पर 7.1% का इंटरेस्ट रेट ऑफर किया जा रहा है. 15 साल में 7.1% की ब्याज दर के हिसाब से आपका रिटर्न 4 लाख 36 हजार 370 रुपये होगा. मैच्योरिटी पर आपको निवेश की राशि और ब्याज की रकम एक साथ दी जाएगी, जो कि कुल ₹9,76,370 होगी.

कैसा होगा SIP रिटर्न?

दूसरी ओर अगर आप रोजाना 100 रुपये सेव करते हैं और उसे SIP में मंथली इन्वेस्ट करते हैं, तो आप 15 साल में कुल ₹5,40,000 रुपये डालेंगे. आमतौर पर SIP से 12% का रिटर्न मिलता है तो इस कैलकुलेशन के हिसाब से आप ₹9,73,728 का केवल ब्याज कमा सकते हैं. वहीं, मैच्योरिटी पर आपको कुल ₹15,13,728 रुपये मिलेगें. ये निवेश राशि से लगभग तीन गुना यानि 3x है. 

यानी PPF में ₹5,40,000 डालने पर 15 साल बाद यानी साल 2039 में आपको ₹9,76,370 का मैच्योरिटी अमाउंट मिलेगा. वहीं, अगर आप SIP में निवेश करते हैं तो इससे आप ₹15,13,728 कमा सकते हैं. हालांकि, ध्यान दें, SIP में निवेश से पहले फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें. हैप्पी इन्वेस्टिंग!