वरिष्ठ नागरिक विशेष फिक्स्ड डिपॉजिट योजना (Senior citizens Special FD Scheme): सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए कई योजनाएं शुरू की हुई हैं. इनके लिए बैंकों में भी विशेष स्कीम चलाई जा रही है, ताकि उम्र के आखिरी पढ़ाव पर बिना किसी परेशानी के वरिष्ठ नागरिक अपनी आर्थिक जरूरतों को पूरा कर सकें.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैंकों में चल रही हैं सीनीयर सिटिजन बचत योजनाओं में अन्य बचत योजनाओं के मुकाबले ज्यादा ब्याज मिलता है. इस स्कीम को लेकर हर बैंक की अलग-अलग स्कीम हैं.

देश के टॉप बैंक जैसे- भारतीय स्टेट बैंक (SBI), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) में वरिष्ठ नागरिकों के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) योजनाएं हैं.

बैंकों ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष FD योजना शुरू की हुई है. इस योजना के तहत 30 सितंबर 2020 तक निवेश किया जा सकता है.

SBI फिक्स्ड डिपॉजिट योजना

वरिष्ठ नागरिकों के लिए SBI की विशेष फिक्स्ड डिपॉजिट योजना को 'SBI We Care' के रूप में जाना जाता है. एसबीआई ने इस स्कीम को 12 मई को शुरू किया था. इस स्कीम में 5 साल के लिए निवेश किया जाता है. इस स्कीम में ज्यादा से ज्यादा 2 करोड़ रुपये जमा किए जा सकते हैं.

नई ब्याज: 80 BPS Higher

ब्याज दर: यदि कोई वरिष्ठ नागरिक एसबीआई फिक्स्ड डिपॉजिट के तहत सावधि जमा करता है, तो एफडी पर लागू ब्याज दर 6.20 फीसदी होगी. ये दरें 27 मई से लागू हैं.

प्रीमेच्योर विड्रॉल : समय से पहले विड्रॉल पर देय 30 बीपीएस का अतिरिक्त प्रीमियम।

0.5% का जुर्माना लागू हो सकता है

HDFC बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट योजना

एचडीएफसी बैंक के सीनियर सिटीजन केयर एफडी का समय 5 साल 1 दिन से लेकर 10 साल तक है. इसमें ब्याज दर सामान्य एफडी से 0.75 परसेंट ज्यादा है.

यदि कोई वरिष्ठ नागरिक एचडीएफसी बैंक की सीनियर सिटीजन केयर एफडी के तहत सावधि जमा करता है, तो एफडी पर लागू ब्याज दर 6.2% होगी.

समय से पहले विड्रॉल : 5 साल पर या उससे पहले वापस लेने पर 1% का जुर्माना

5 साल बाद वापस लेने पर 1.25% की पेनल्टी

अधिकतम जमा राशि:  2 करोड़ से कम

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

ICICI बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट योजना

प्राइवेट सेक्टर के बड़े बैंक आईसीआईसीआई बैंक में सीनियर सिटिजन की एफडी स्कीम का समय भी 5 साल 1 दिन से 10 साल तक का है.

नई रुचि: 75 बीपीएस अधिक

समय से पहले विड्रॉल : 5 साल पर या उससे पहले वापस लेने पर 1% का जुर्माना

5 साल बाद वापस लेने पर 1.25% की पेनल्टी

अधिकतम जमा राशि:  2 करोड़ से कम