Raksha Bandhan 2021: आज देश में रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जा रहा है. यह बहन-भाई के रिश्ते को मजबूत करने वाला त्यौहार है. इसमें भाई अपनी बहनों को गिफ्ट देते हैं. अब जमाना बदल रहा है तो जरूरी है कि आप अपने गिफ्ट देने का तरीका भी बदलें, जिससे भविष्य में बहनों को फाइनेंशियल सिक्योरिटी मिल सके. इसमें एक विकल्प यह है कि इस रक्षा बंधन SIP के जरिए बहन को ‘कंपाउंडिंग की ताकत’ दें. इससे आने वाले दिनों में एक अच्छे खासे फंड का इंतजाम हो सकेगा. जिससे भविष्य में बहन के लिए तमाम जरूरतों को पूरा करना आसान हो जाएगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

SIP बेहतर और सुरक्षित विकल्प भी है क्योंकि इसमें मंथली बेसिस पर निवेश करने की सुविधा है, जिससे कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है. निवेश पर आपकी जो कमाई होती है, उसे फिर से निवेश कर देना कंपाउंडिंग है. इसमें आपको मूलधन के साथ उसके ब्याज पर भी ब्याज मिलता है. वहीं, यह शेयर बाजार में सीधे पैसा लगाने की बजाए कम जोखिम वाला माना जाता है. छोटी छोटी रकम निवेश करने से जेब पर ज्यादा बोझ नहीं पड़ता है. बाजार में ऐसे कई म्यूचुअल फंड हैं, जिनमें SIP करने पर पिछले 10 में डबल डिजिट सीएजीआर रिटर्न मिलता आ रहा है. गिफ्ट के लिए बेस्ट स्कीम.....

ICICI Prudential Technology Fund 

10 साल का SIP रिटर्न: 27%

10 साल तक 5 हजार मंथली SIP की वैल्यू: 25 लाख रुपये

कम से कम SIP: 100 रुपये

एसेंट्स: 4084 करोड़ (31 जुलाई, 2021)

एक्सपेंस रेश्यो: 2.5% (31 जुलाई, 2021)

Aditya Birla Sun Life Digital India Fund

10 साल का SIP रिटर्न: 26%

10 साल तक 5 हजार मंथली SIP की वैल्यू: 23.5 लाख रुपये

कम से कम SIP: 1000 रुपये

एसेंट्स: 1950 करोड़ (31 जुलाई, 2021)

एक्सपेंस रेश्यो: 2.23% (31 जुलाई, 2021)

SBI Small Cap Fund 

10 साल का SIP रिटर्न: 25%

10 साल तक 5 हजार मंथली SIP की वैल्यू: 22.5 लाख रुपये

कम से कम SIP: 500 रुपये

एसेंट्स: 9620 करोड़ (31 जुलाई, 2021)

एक्सपेंस रेश्यो: 2.01% (31 जुलाई, 2021)

Mirae Asset Emerging Bluechip Fund

10 साल का SIP रिटर्न: 24%

10 साल तक 5 हजार मंथली SIP की वैल्यू: 22 लाख रुपये

कम से कम SIP: 1000 रुपये

एसेंट्स: 19568 करोड़ (31 जुलाई, 2021)

एक्सपेंस रेश्यो: 1.83% (31 जुलाई, 2021)

Axis Midcap Fund 

10 साल का SIP रिटर्न: 21%

10 साल तक 5 हजार मंथली SIP की वैल्यू: 18.5 लाख रुपये

कम से कम SIP: 500 रुपये

एसेंट्स: 13834 करोड़ (31 जुलाई, 2021)

एक्सपेंस रेश्यो: 1.85% (31 जुलाई, 2021)

(source: value research)