PPF Calculator: पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) स्कीम सबसे बढ़िया है. भारत का कोई भी नागरिक इसमें निवेश कर सकता है. सबसे बड़ी बात ये है कि इसमें मिलने वाले बेनिफिट्स सबकी पसंद बने हुए हैं. PPF में निवेश करने के फायदे बैंक और पोस्ट ऑफिस (Post Office) खुद बताते हैं. बढ़िया ब्याज (PPF Interest), टैक्स फ्री इन्वेस्टमेंट (Tax free investment), मैच्योरिटी (PPF Maturity) पर मिलने वाला पैसा पूरी तरह से आपका. निवेश के नजरिए से बेहतरीन टूल है. मैच्योरिटी पीरियड 15 साल है. लेकिन, 15 साल के बाद भी निवेश को एक्सटेंशन दे सकते हैं. अगर एक्सटेंशन देंगे तो आपका रिटर्न ही रॉकेट बन जाएगा और 5000 रुपए का शुरुआती निवेश 26 लाख से ज्यादा हो जाएगा.

3 बातों को रखना होगा ख्याल तो बनेंगे मालामाल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मैच्योरिटी के वक्त 3 ऑप्शन आपको मिलते हैं. इन 3 ऑप्शन को समझना बहुत जरूरी है. पहला मैच्योरिटी के बाद अपना पैसा निकाल लें. दूसरा अगर विड्रॉल नहीं करेंगे तो भी ब्याज मिलता रहेगा. तीसरा नए निवेश के साथ 5 साल के लिए एक्टेंशन दे सकते हैं. आइये समझते हैं कैसे और क्या करना होगा.

1. मैच्योरिटी पर निकाल लें पूरा पैसा

PPF अकाउंट की मैच्योरिटी पर आपकी तरफ से जमा रकम और ब्याज को निकाल लें. अकाउंट क्लोजर की स्थिति में पूरा पैसा आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा. मैच्योरिटी पर मिलने वाला पैसा और ब्याज पूरी तरह से टैक्स फ्री होगा. इसके अलावा हर साल 1.5 लाख तक के निवेश पर इनकम टैक्स में छूट मिलती है. पूरे टैन्योर में आपने जो भी पैसा जमा किया होगा उस पर भी कोई टैक्स नहीं देना होगा.

2. 5 साल के लिए बढ़ाएं PPF निवेश

दूसरा ऑप्शन है मैच्योरिटी के बाद निवेश को बढ़ाना. स्कीम में 5-5 साल के टेन्योर में अकाउंट एक्सटेंशन का ऑप्शन दिया जाता है. हालांकि, अगर आप अगले 5 साल के लिए एक्सटेंशन चाहते हैं तो PPF अकाउंट की मैच्योरिटी से 1 साल बैंक या पोस्ट ऑफिस को बताना होगा. अच्छी बात ये है कि एक्सटेंशन के वक्त प्री-मैच्योर विड्रॉल का नियम लागू नहीं होता और आप कभी भी पैसा निकाल सकते हैं.

3. मैच्योरिटी के बाद भी बिना निवेश बढ़ाएं स्कीम

PPF अकाउंट में तीसरा ऑप्शन, अगर आप ऊपर के दोनों विकल्प नहीं चुनते तो भी अकाउंट मैच्योरिटी के बाद चलता रहेगा. इसमें नए निवेश की जरूरत नहीं होगी. मैच्योरिटी अपने आप ही 5 साल के लिए बढ़ जाएगी. लेकिन, सबसे बड़ा फायदा ये होगा कि इस पूरे पीरियड में आपको जमा रकम पर ब्याज मिलता रहेगा. इसके बाद 5 साल पूरा होने पर फिर से इसे ऐसे ही बढ़ाया जा सकता है.

कहां खोल सकते हैं PPF अकाउंट?

PPF अकाउंट किसी भी सरकारी या प्राइवेट बैंक में खोला जा सकता है. इसके अलावा अपने शहर के किसी भी पोस्ट ऑफिस ब्रांच में भी अकाउंट खुलवा सकते हैं. नाबालिग के अकाउंट खोलने का भी ऑप्शन होता है. हालांकि, नाबालिग की तरफ से पैरेंट्स की होल्डिंग 18 साल तक रहती है. फाइनेंस मिनिस्ट्री के नियमों के मुताबिक, एक हिंदू अविभाजित परिवार (HUF) PPF अकाउंट नहीं खुलवा सकते.

₹5000 के कैसे बनेंगे 26.63 लाख रुपए?

Public Provident Fund में फिलहाल 7.1% ब्याज मिल रहा है. ब्याज की गणना सालाना होती है. लेकिन, इसे तिमाही आधार पर तय किया जाता है. पिछले काफी टाइम से इसकी ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. मान लेते हैं कि अगर आप 15 या 20 साल के लिए इसी ब्याज दर पर निवेश करते हैं तो अलग-अलग अमाउंट पर बड़ा कॉर्पस तैयार होगा. नीचे कैलकुलेशन देख सकते हैं.