Post Office Monthly Income Scheme (POMIS) calcualtor: नौकरी करो, पैसा कमाओ, फिर निवेश करो और ब्याज से कमाई करो. लेकिन, ज्यादातर स्कीम्स में मैच्योरिटी पीरियड के चलते अपने पैसे के लिए लंबा इंतजार. अगर कोई ऐसी स्कीम हो जिसमें पैसा एक बार लगाओ और भूल जाओ लेकिन हर महीने कमाई घर आती रहे तो कैसा रहे? पोस्ट ऑफिस (Post office) आपकी इसी समस्या को दूर करता है. बिना रिस्क के निवेश पर गारंटीड इनकम. पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम (Monthly Income Scheme) सबसे बेहतर ऑप्शन है.  MIS में एक बार पैसा जमा करना है फिर अगले 5 साल तक हर महीने गारंटीड इनकम (Guaranteed Income) होती रहेगी. MIS में सिंगल और ज्वॉइंट अकाउंट का ऑप्शन है. 1 जनवरी 2024 से MIS पर 7.4% का सालाना ब्‍याज मिल रहा है. 

Post Office MIS: क्या है और कैसे फायदेमंद

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पोस्‍ट ऑफिस की इस स्कीम में सिंगल अकाउंट (POMIS account) में 9 लाख और ज्वॉइंट अकाउंट में 15 लाख रुपए तक जमा करा सकते हैं. अगर आप चाहें तो आपका कुल प्रिंसिपल अमाउंट 5 साल की मेच्योरिटी पीरियड के बाद वापस मिल जाएगा. वहीं, इसे आगे 5-5 साल और बढ़ा सकते हैं. हर 5 साल बाद ऑप्‍शन होगा कि प्रिंसिपल अमाउंट ले सकते हैं या स्कीम आगे बढ़ा सकते हैं. अकांउट पर मिलने वाले ब्‍याज का भुगतान आपके सेविंग्‍स अकाउंट में हर महीने किया जाता है.

POMIS: 66,600 रुपए होगी गारंटीड इनकम

मान लीजिए पोस्‍ट ऑफिस MIS में सिंगल अकाउंट खुलवाया और मैक्सिमम 9 लाख रुपए जमा किया. इस पर 7.4 फीसदी सालाना ब्‍याज है. इस तरह इसमें हर महीने 5,550 रुपए की इनकम होगी. इस तरह 12 महीनों में इनकम 66,600 रुपए होगी. इस तरह 5 साल में ब्‍याज से कुल 3.33 लाख रुपए की गारंटीड इनकम होगी. 

ज्वाइंट अकाउंट को लेकर क्या है नियम?

नियम के मुताबिक, MIS में दो या तीन लोग मिलकर भी ज्वाइंट अकाउंट खुलवा सकते हैं. इस अकाउंट के बदले में मिलने वाली आय को हर मेंबर को बराबर दिया जाता है. ज्वाइंट अकाउंट को कभी भी सिंगल अकाउंट में कन्वर्ट करा सकते हैं. सिंगल अकाउंट को भी ज्वाइंट अकाउंट में कन्वर्ट करा सकते हैं. अकाउंट में किसी तरह का बदलाव करने के लिए सभी अकाउंट मेंबर्स को ज्वाइंट एप्लीकेशन देनी होती है. इसमें प्रीमैच्‍योर क्‍लोजर हो सकता है. लेकिन फिर टैक्स डिडक्शन होता है.

सिर्फ ₹1000 से खुलेगा अकाउंट

POMIS स्कीम में मिनिमम 1000 रुपए के निवेश से अकाउंट खुल सकता है और 1000 रुपए के मल्‍टीपल में निवेश किया जा सकता है. India Post के मुताबिक, MIS में ब्‍याज का भुगतान हर महीने होता है. पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (POMIS) में कोई भी भारतीय नागरिक निवेश कर सकता है.

कौन से डॉक्युमेंट्स लगेंगे?

MIS अकाउंट खुलवाने के लिए आपके पास आईडी प्रूफ के लिए आधार कार्ड (Aadhaar Card) या पासपोर्ट (Passport) या वोटर कार्ड (Voter Card) या ड्राइविंग लाइसेंस (Driving license) होना चाहिए. आपको 2 पासपोर्ट साइज के फोटोग्राफ देने होंगे. एड्रेस प्रूफ के लिए यूटिलिटी बिल मान्‍य होंगे. इसके अलावा पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम का फॉर्म भरना होगा. इसे आनलाइन भी डाउनलोड कर सकते हैं. नॉमिनी डीटेल्स जरूरी हैं.