Post Office Scheme: अगर आप सीनियर सिटीजन हैं और अच्छे रिटर्न के साथ बेहतर सेविंग्स स्कीम चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजन स्कीम आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है. पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में आपको इस सेगमेंट में बैंक के मुकाबले ज्यादा रिटर्न भी मिलता है और आपकी निवेश की गई राशि की सेफ्टी की गारंटी भी मिलती है. इतना ही नहीं आप इस स्कीम (Post Office Senior Citizen Savings Scheme) में किए गए निवेश की रकम पर टैक्स छूट भी ले सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अकाउंट ओपनिंग के लिए जरूरी बातें

पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीज़न्स सेविंग्स स्कीम में निवेश के लिए पहले आपको अकाउंट ओपन कराना होता है. कम से कम 60 साल की उम्र के लोग ही इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. हालांकि जिन लोगों ने VRS, यानी रिटायरमेंट की उम्र से पहले ही रिटायरमेंट ले ली है वह भी चाहें तो इस स्कीम में अकाउंट ओपनिंग सकते हैं.

स्कीम पर कितना मिलता है ब्याज

पोस्ट ऑफिस की ऑफिशियल वेबसाइट डाकघर की सीनियर सिटीज़न्स सेविंग्स स्कीम (India post SCSS) में फिलहाल ग्राहकों को 7.4 प्रतिशत सालाना के हिसाब से ब्याज मिल रहा है. यानी बाकी स्मॉल सेविंग स्कीम्स के मुकाबले ज्यादा रिटर्न मिल रहा है. इंडिया पोस्ट का कहना है कि इस स्कीम (Post Office Scheme) में बैंक की किसी भी मौजूदा सावधि जमा योजनाओं पर सामान्य ब्याज दर से ज्यादा अतिरिक्त ब्याज के साथ मूलधन सुरक्षा मिलती है.

Post office savings account: महज ₹500 में खुलता है बचत खाता, ब्याज और बेनिफिट भी मिलते हैं बेहतर