Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग्स स्कीम में एक ऐसी स्कीम है जिसका अकाउंट एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को ट्रांसफर किया जा सकता है. आपको बता दें, यह स्कीम है नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट्स (आठवां अंक) एनएससी. इसमें निवेश किया गया पैसा पांच साल में मेच्योर होता है. इतना ही नहीं आपको तय रिटर्न की गारंटी भी मिलती है. इस स्कीम (national saving certificate) में अगर आप निवेश करते हैं तो टैक्स की भी बचत होती है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1000 रुपये से शुरू होता है निवेश

पोस्ट ऑफिस नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट्स (आठवां अंक) में आप कम से कम 1000 रुपये भी निवेश कर सकते हैं. इसके अलावा 100 के मल्टीपल में पैसे निवेश कर सकते हैं. इसमें निवेश की कोई मैक्सिमम लिमिट नहीं है. इस स्कीम पर फिलहाल सालाना 6.8% ब्याज दर (post office nsc interest rate 2022) मिल रहा है. हर साल निवेशक को ब्याज का भुगतान नहीं किया जाता है, लेकिन यह जमा हो जाता है. 

धारा 80सी के तहत इनकम टैक्स छूट

पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम (Post Office Scheme) में निवेश पर इनकम टैक्स की धारा 80सी के तहत हर साल 1.5 लाख रुपये तक के निवेश कर टैक्स छूट हासिल किया जा सकता है. टैक्सेबल इनकम होने पर कुल आय में से राशि काट ली जाती है. इनकम टैक्स के संदर्भ में NSC पर सालाना अर्जित ब्याज को निवेशक की तरफ से रीइन्वेस्ट माना जाता है और वह 1.5 लाख की कुल सीमा के भीतर धारा 80C के तहत टैक्स कटौती के योग्य हो जाता है.

इस राशि का नहीं होगा फिर से निवेश 

अगर आपने एनएससी (national saving certificate) में निवेश किया है तो मेच्योरिटी के पांचवें साल या अंतिम साल में राशि का दोबार निवेश नहीं किया जा सकता है. फाइनल ईयर में एनएससी से मिले ब्याज की राशि को सर्टिफिकेट होल्डर के आय में जोड़ी जाती है और उसके मुताबिक टैक्स लागू होता है. एनएससी के बेस पर आप लोन ले सकते हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

इस कंडीशन में ट्रांसफर होता है अकाउंट

इस स्कीम में अकाउंट एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को ट्रांसफर हो सकता है. लेकिन यह कुछ खास कंडीशन में हो सकता है. पोस्ट ऑफिस (Post Office Scheme) की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, अकाउंट होल्डर की मृत्यु की स्थिति में नॉमिनी को ट्रांसफर किया जा सकता है. इसके अलावा, ज्वाइंट अकाउंट होल्डर में से एक की मृत्यु होने पर या कोर्ट के किसी आदेश पर या फिर किसी खास अथॉरिटी के पास अकाउंट गिरवी रखने की स्थिति में अकाउंट ट्रांसफर किया जा सकता है.