SIP Calculation: भारत की सड़कों पर टू-व्‍हीलर में जब भी टशन, शान और शाही सवारी की बात आती है, बुलेट (Bullet) का नाम सबसे पहले आता है. बीते कई दशकों से रॉयल एनफील्‍ड (Royal Enfield) की बुलेट का जलवा है. देश में बुलेट (Royal Enfield Bullet 350) रेंज की एक्‍सशोरूम कीमत 1.50 लाख से शुरू होती है. अगर आप भी निवेश और बाजार के रिस्‍क-रिटर्न मैट्रिक्‍स के साथ निवेश की प्‍लानिंग करते हैं, तो 3 साल में आराम से चमचमाती बुलेट के मालिक बन जाएंगे. म्‍यूचुअल फंड में SIP एक ऐसा ऑप्‍शन है, जिसके जरिए रेगुलर निवेश के जरिए लंबी अवधि में अच्‍छा खासा फंड बना सकते हैं. SIP में कम्‍पाउंडिंग का जबरदस्‍त फायदा होता है. ऐसे में 2-3 साल के फाइनेंशियल लक्ष्‍य को हासिल करने के लिए यह एक अच्‍छा ऑप्‍शन है.

SIP: ₹1.5 लाख की Bullet खरीदना मुमकिन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

SIP रिटर्न की बात करें, तो 3 साल में सबसे ज्‍यादा रिटर्न देने वाले टॉप 20 फंड्स ने 30 फीसदी सालाना से ज्‍यादा का रिटर्न दिया है. हालांकि, लंबी अवधि में औसत रिटर्न 12 फीसदी सालाना रहता है. अब आपने 3 साल का फाइनेंशियल गोल रखा है. इसमें 1.5 लाख रुपये की बुलेट खरीदने का लक्ष्‍य है. SIP Calculator के मुताबिक, अगर 12 फीसदी सालाना रिटर्न मिलता है, तो आपको 3 साल तक हर महीने 3,500 रुपये का निवेश करना होगा. इसमें आपका कुल निवेश 1.26 लाख और अनुमानित रिटर्न 26,277 रुपये होगा. इस तरह कुल कॉपर्स 1,52,277 रुपये का होगा. 

अगर यह रिटर्न 30 फीसदी सालाना रहता है, तो 3 साल तक आपको 2500 रुपये हर महीने निवेश करना होगा. इस अवधि में आपका कुल निवेश 90 हजार और अनुमानित रिटर्न 56,835 रुपये होगा. इस तरह, 3 साल में कुल फंड 1,46,835 रुपये बन सकता है. यहां यह जान लें कि आमतौर पर SIP में लंबी अवधि का रिटर्न औसतन 12 फीसदी रहता है. वहीं, म्‍यूचुअल फंड में रिटर्न की कोई गारंटी नहीं होती है. बाजार के उतार-चढ़ाव का असर फंड्स की परफॉर्मेंस पर पड़ सकता है.

दिसंबर में रिकॉड SIP इनफ्लो

AMFI की तरफ से दिसंबर महीने का डेटा के मुताबिक, निवेशकों का SIP पर भरोसा मजबूत बना हुआ है. इसके चलते निवेश का आंकड़ा नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. दिसंबर महीने में निवेशकों ने SIP की मदद से रिकॉर्ड 13,573 करोड़ का निवेश किया है. नवंबर महीने में यह आंकड़ा 13307 करोड़ का रहा था. टोटल असेट अंडर मैनेजमेंट 40 लाख करोड़ से घट गया है. नवंबर के मुकाबले इसमें 50 हजार करोड़ की कमी आई है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: म्‍यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. यहां फंड्स की परफॉर्मेंस के आधार पर एक कैलकुलेशन दिया गया है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)  

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें