SIP Calculation: म्‍यूचुअल फंड्स खासकर इक्विटी सेगमेंट में रिटेल निवेशक जमकर पैसा लगा रहे हैं. जनवरी 2023 के SIP इनफ्लो और अकाउंट्स के आंकड़ों से इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं. जनवरी में SIP से रिकॉर्ड 13,856 करोड़ का निवेश आया है. SIP एक ऐसा ऑप्‍शन है, जिसके जरिए रेगुलर निवेश के जरिए लंबी अवधि में अच्‍छा खासा फंड बना सकते हैं. SIP की बड़ी खासियत यह भी है कि इसमें आप 100 रुपये से भी निवेश शुरू कर सकते हैं. SIP में कम्‍पाउंडिंग का जबरदस्‍त फायदा होता है. ऐसे में 3, 5 या 10 साल के नजरिए से फाइनेंशियल लक्ष्‍य को हासिल करने के लिए यह एक अच्‍छा ऑप्‍शन है. जैसेकि अगर आपने 5 साल में यूरोप टूर का प्‍लान बनाया है और उसके लिए SIP शुरू करना चाहते हैं, तो कितना फंड बनाना होगा और हर महीने कितना निवेश करना पड़ेगा. आइए इसे एक कैलकुलेशन से समझते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Europe Tour: 5 साल बाद कितनी लागत?

आपने अगले 5 साल में यूरोप टूर का प्‍लान बनाया है और उसके हिसाब से निवेश शुरू करन चाहते हैं. सबसे पहले यह जानना होगा कि आज प्रति व्‍यक्ति टूर पैकेज 5 साल बाद कितना हो जाएगा. क्‍योंकि, निवेश के इन सालों में महंगाई की लागत भी होगी. मौजूदा समय में यूरोप टूर का शुरुआती पैकेज करीब 1.5 लाख रुपये के आसपास (ऑनलाइन ट्रैवल प्‍लेटफॉर्म मेक माय ट्रिप, यात्रा डॉट कॉम के मुताबिक) है. अगर हर साल इसमें औसतन 6 फीसदी की महंगाई आती है, तो 5 साल बाद यह शुरुआती पैकेज 2 लाख से ज्‍यादा होगा. ऐसे में अगर आप आज निवेश की शुरुआत करने जा रहे हैं, तो अनुमानित फंड 2 लाख रुपये बना सके, उसके मुताबिक निवेश करना चाहिए.

SIP: 5 साल में यूरोप टूर, कितना मंथली निवेश

म्‍यूचुअल फंड SIP का फायदा यह है कि लंबी अवधि में कम्‍पाउंडिंग का बेनेफिट होता है. 3, 5 या 7 साल का औसतन SIP रिटर्न 12 फीसदी सालाना मिल सकता है. SIP Calculator के मुताबिक, अगर आपको 5 साल बाद 2 लाख का फंड बनाना है, तो हर महीने करीब 2500 रुपये का निवेश करना होगा. इस निवेश के जरिए 5 साल में हर साल औसतन 12 फीसदी सालाना रिटर्न के मुताबिक आपका फंड करीब 2 लाख रुपये हो जाएगा. इसमें आपका निवेश 1.5 लाख और अनुमानित वेल्‍थ गेन करीब 56 हजार रुपये होगा. यहां यह ध्‍यान रखें कि म्‍यूचुअल फंड में रिटर्न की गारंटी नहीं होती है. अगर सालाना रिटर्न घटता या बढ़ता है, तो आपका अनुमानित कॉर्पस कम या ज्‍यादा हो सकता है. 

लगातार 23वें महीने इक्विटी फंड्स में निवेश

एसोसिएशन ऑफ म्‍यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी 2023 में इक्विटी म्‍यूचुअल फंड्स (Equity Mutual Funds) में 12,546 करोड़ रुपये का निवेश आया. लगातार 23वें महीने इक्विटी फंड्स में इनफ्लो हुआ है. इससे पहले दिसंबर 2022 में इक्विटी फंड्स में 7,303 करोड़ रुपये का इनफ्लो हुआ था.

AMFI के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले महीने SIP के जरिए रिकॉर्ड 13,856.18 करोड़ रुपये का निवेश आया. वहीं, SIP अकाउंट्स की संख्‍या बढ़कर 6.21 करोड़ हो गई, जो दिसंबर 2022 में 6.12 करोड़ थी. म्‍यूचुअल फंड इंडस्‍ट्री का इस साल जनवरी में कुल इनफ्लो 11,737 करोड़ रहा. वहीं, इंडस्‍ट्री का टोटल असेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 39.60 लाख करोड़ रुपये दर्ज किया गया. 

(डिस्‍क्‍लेमर: म्‍यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. यहां एक कैलकुलेशन दी गई है, जो निवेश की सलाह नहीं है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.) 

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें