Flexi-cap mutual fund: बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के बावजूद म्‍यूचुअल फंड (Mutual Fund) पर निवेशकों का भरोसा बरकरार है. इक्विटी या इक्विटी लिंक्ड स्कीम पर निवेशक जमकर पैसा लगा रहे हैं. एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (Amfi) के आंकड़ों के मुताबिक, नवंबर 2021 में निवेशकों ने इक्विटी म्यूचुअल फंड में 11,614.73 करोड़ रुपये का निवेश किया. निवेशक SIP के जरिए पैसा लगाने को तरजीह दे रहे हैं. इक्विटी फंड में भी फ्लेक्सी-कैप फंड्स (Flexi-cap fund) निवेशकों के फेवरेट बने हुए हैं. नवंबर में फ्लैक्‍सी-कैप फंड्स में 2,660 करोड़ रुपये का इनफ्लो हुआ. जबकि, अक्‍टूबर 2021 में यह निवेश 1,122 करोड़ रुपये था. एक्सपर्ट का कहना है कि फ्लैक्‍सीबल नेचर के चलते फ्लेक्‍सी-कैप फंड में निवेशकों का रुझान बहुत ज्‍यादा रहता है. लॉर्ज कैप फंड्स के बाद यह दूसरी सबसे बड़ी इक्विटी म्‍यूचुअल फंड कैटैगरी है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

SIP के जरिए निवेश तेजी से पॉपुलर हो रहा है. Amfi के आंकड़ों के मुताबिक, SIP अकाउंट 31 अक्‍टूबर के 4.64 करोड़ से बढ़कर 30 नवंबर तक 4.78 करोड़ हो गए. वहीं, मंथली SIP कंट्रीब्‍यूशन ने पहली बार 11 हजार का आंकड़ा पार किया. नवंबर में इक्विटी म्यूचुअल फंड स्‍कीम्‍स में कुल निवेश 11,615 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो चार महीने का टॉप लेवल है. आंकड़ों के मुताबिक, कुल मिलाकर, नवंबर में 46,165 करोड़ रुपये का नेट निवेश आया, अक्‍टूबर में यह इनफ्लो 38,275 करोड़ रुपये का था.  

जोखिम मीडियम, रिस्‍क-रिटर्न का बैलेंस

बीपीएन फिनकैप के डायरेक्‍टर एके निगम का कहना है कि फ्लेक्‍सी-कैप स्‍कीम्‍स (Flexi-cap fund में महंगाई दर को मात देने और फिक्‍स्‍ड इनकम इन्‍स्‍ट्रूमेंट्स से ज्‍यादा रिटर्न देने की क्षमता रहती है. अपने फ्लैक्‍सीबल नेचर के चलते फ्लेक्‍सी-कैप फंड (Flexi-cap fund) में निवेशकों का रुझान बहुत ज्‍यादा रहता है. लॉर्ज कैप फंड्स के बाद यह दूसरी सबसे बड़ी इक्विटी म्‍यूचुअल फंड कैटैगरी है. अगर निवेशक की जोखिम उठाने की क्षमता मीडियम है, तो फ्लेक्सी-कैप फंड आपके लिए अच्‍छा ऑप्‍शन है. इसमें रिस्‍क-रिटर्न का बैलेंस रहता है. एक स्थिर रिटर्न मिलता है. लॉन्‍ग टर्म फाइनेंशियल गोल को पूरा करने के लिए फ्लेक्‍सी कैप स्‍कीम्‍स निवेश किया जा सकता है.  

क्‍या होते हैं फ्लेक्‍सी-कैप फंड

फ्लेक्‍सी-कैप फंड्स म्‍यूचुअल फंड की एक कैटेगरी है. यह एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है. फ्लेक्सी-कैप फंड (Flexi-cap fund) में फंड मैनेजर के पास निवेशकों के निवेश पर बेहतर रिटर्न दिलाने के लिए किसी भी कैटेगरी की कंपनी के शेयर चुनने की आजादी होती है. इसमें फंड मैनेजर के सामने निश्चित मार्केट कैपिटलाइजेशन की कंपनियों की बाध्‍यता नहीं होती है. इससे फंड मैनेजर को डाइवर्सिफाइड पोर्टफोलियो बनाने में मदद मिलती है. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

रिटर्न देने का रिकॉर्ड बेहतर

फ्लेक्‍सी-कैप्‍ इक्विटी म्यूचुअल फंड का रिटर्न देने का ट्रैक रिकॅर्ड बेहतर है. इस कटेगिरी में 1 साल में निवेशकों को 53.44 फीसदी, 3 साल में 33.36 फीसदी और 5 साल में 24.31 फीसदी का रिटर्न मिला है. फिलहाल निवेश के लिए 5 साल के प्रदर्शन के आधार पर ये फंड बेस्ट हो सकते हैं.

Parag Parikh Flexi Cap Fund

5 साल का रिटर्न: 24.31% CAGR

5 साल में 1 लाख रु की वैल्यू: 2.97 लाख रु 

5 साल में 10000 रु मंथली SIP की वैल्यू: 12.25 लाख रु

कुल एसेट्स: 18,299 करोड़ (30 नवंबर, 2021)

एक्सपेंस रेश्यो: 0.83% (31 अक्टूबर, 2021)

PGIM India Flexi Cap Fund

5 साल का रिटर्न: 23.69% CAGR

5 साल में 1 लाख रु की वैल्यू: 2.90 लाख रु 

5 साल में 10000 रु मंथली SIP की वैल्यू: 12.09 लाख रु

कुल एसेट्स: 2,888 करोड़ (30 नवंबर, 2021)

एक्सपेंस रेश्यो: 0.19% (31 अक्टूबर, 2021)

IIFL Focused Equity Fund

5 साल का रिटर्न: 22.06% CAGR

5 साल में 1 लाख रु की वैल्यू: 2.71 लाख रु 

5 साल में 10000 रु मंथली SIP की वैल्यू: 11.38 लाख रु

कुल एसेट्स: 2,469 करोड़ (30 नवंबर, 2021)

एक्सपेंस रेश्यो: 0.90% (31 अक्टूबर, 2021)

Axis Focused 25 Fund

5 साल का रिटर्न: 21.84% CAGR

5 साल में 1 लाख रु की वैल्यू: 2.69 लाख रु 

5 साल में 10000 रु मंथली SIP की वैल्यू: 10.298 लाख रु

कुल एसेट्स: 20,069 करोड़ (30 नवंबर, 2021)

एक्सपेंस रेश्यो: 0.59% (31 अक्टूबर, 2021)

Axis Focused 25 Fund

5 साल का रिटर्न: 21.79% CAGR

5 साल में 1 लाख रु की वैल्यू: 2.68 लाख रु 

5 साल में 10000 रु मंथली SIP की वैल्यू: 11.12 लाख रु

कुल एसेट्स: 23,093 करोड़ (30 नवंबर, 2021)

एक्सपेंस रेश्यो: 0.69% (31 अक्टूबर, 2021)

(नोट: फंड्स के प्रदर्शन की जानकारी वैल्‍यू रिसर्च से ली गई है.)

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां निवेश की सलाह नहीं दी गई है. म्‍यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)