5 साल से ज्यादा के लिए Flexi Cap फंड चुन सकते हैं, एक्सपर्ट ने आपके लिए इन दो फंड्स को चुना, 20% का ऐवरेज रिटर्न
Mutual Fund Investment Tips: अगर आप म्यूचुअल फंड में पांच साल से ज्यादा निवेश का नजरिया रखते हैं तो फ्लेक्सी कैप फंड शानदार विकल्प है. मनी गुरु के खास कार्यक्रम में एक्सपर्ट ने आपके लिए दो फ्लेक्सी कैप फंड का चयन किया है. 20 परसेंट तक सालाना ग्रोथ मिल रहा है.
Mutual Fund Investment Tips: अगर आप म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहते हैं तो सही फंड की तलाश करना चुनौतीपूर्ण होता है. एक्सपर्ट की सलाह होती है कि अलग-अलग लक्ष्यों के लिए सही फंड का चयन करना जरूरी होता है. अभी बाजार में अनिश्चितता है. इस बात को भी ध्यान में रखना जरूरी है. महंगाई और मंदी की डबल चुनौती है. ऐसे में निवेश का नजरिया लंबा रखने से ज्यादा फायदा होगा. अगर आप 5 साल या उससे ज्यादा के लिए निवेश की योजना बना रहे हैं तो फ्लेक्सी कैप फंड शानदार विकल्प है.
नवंबर 2020 को फ्लेक्सी कैप फंड इंट्रोड्यूस किया गया
मार्केट रेग्युलेटर SEBI ने 6 नवंबर 2020 को इसे इंट्रोड्यूस किया था. फ्लेक्सी कैप फंड ओपन-इंड डायनामिक इक्विटी स्कीम होती है. इसमें लार्जकैप, मिडकैप और स्मॉलकैप में निवेश किया जाता है. इक्विटी में मिनिमम निवेश 65 फीसदी होना जरूरी होता है. फंड मैनेजर के पास फ्लेक्सिबिलिटी होती है को वह जरूरत के हिसाब से अलग-अलग कैप में अलोकेशन करे. मल्टीकैप स्कीम में फंड मैनेजर को लार्जकैप, मिडकैप और स्मॉलकैप कंपनियों में 25-25-25 फीसदी का मिनिमम एलोकेशन जरूरी होता है. फंड मैनेजर की सुविधा के लिए ही मल्टीकैप से फ्लेक्सी कैप को अलग किया गया. जी बिजनेस के खास कार्यक्रम मनी गुरु में मनीफ्रंट के सीईओ मोहित गांग ने कहा कि फ्लेक्सीकैप फंड में उनका सलेक्शन HDFC Flexicap Fund और ABSL Flexicap Fund होगा.
HDFC Flexi Cap का रिटर्न हिस्ट्री
HDFC Flexi Cap Direct Plan Growth Fund की नेट असेट वैल्यु इस समय 1187 रुपए प्रति यूनिट है. फंड साइज 29 हजार 749 करोड़ का है. मिनिमम 100 रुपए की SIP की जा सकती है. इस फंड ने बीते एक साल में 8.08 फीसदी, तीन साल में सालाना 20.33 फीसदी, पांच साल में सालाना 14.15 फीसदी का रिटर्न दिया है. बीते एक साल में अगर इस स्कीम में 5000 रुपए की एसआईपी की जाती तो कुल राशि 65110 रुपए हो जाती. पिछले तीन सालों से 5000 रुपए की एसआईपी कर रहे होते तो यह राशि 2.64 लाख हो जाती और नेट रिटर्न 47 फीसदी का होता. पांच सालों से निवेश कर रहे होते तो यह राशि 4.77 लाख रुपए होती और नेट रिटर्न 60 फीसदी के करीब होता.
ABSL Flexicap Fund का रिटर्न हिस्ट्री
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ABSL Flexicap Fund यानी आदित्य बिड़ला सन लाइफ फ्लेक्सी कैप फंड का NAV इस समय 1226 रुपए का है. पिछले एक साल में 4.9 फीसदी का रिटर्न दिया है. तीन सालों में सालाना 17 फीसदी और पांच सालों में सालाना 11 फीसदी का रिटर्न दिया है. 5000 रुपए की एसआईपी बीते एक साल में 61067 रुपए हो गया होता और नेट रिटर्न 1.78 फीसदी होता. तीन साल में 2.32 लाख रुपए और नेट रिटर्न 28 फीसदी का होता. पांच सालों में कुल राशि 4.28 लाख रुपए हो जाती और नेट रिटर्न 43 फीसदी का होता.
02:25 PM IST