LIC WhatsApp Services: देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation) ने पॉलिसीधारकों के लिए नई सर्विस लॉन्च की है. एलआईसी (LIC) ने वॉट्सऐप सर्विस (WhatsApp Service) शुरू की है. इंश्योरेंस कंपनी की इस सुविधा से पॉलिसीधारकों को एलआईसी ऑफिस के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे, क्योंकि उनके सारे काम वॉट्सऐप के जरिए हो जाएंगे.

इस नंबर पर मिलेगी सुविधा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

LIC ने ट्वीट में कहा, एलआईसी के चेयरपर्सन एम.आर कुमार ने वॉट्सऐप पर पॉलिसीधारकों के साथ चुनिंदा इंटरैक्टिव सेवाओं का शुभारंभ किया है. जिन पॉलिसीधारकों ने अपनी पॉलिसी को LIC पोर्टल पर रजिस्टर्ड किया है, वे मोबाइल नंबर 8976862090 पर 'Hi' लिखकर whatsApp पर इन सविसेज का उपयोग कर सकेंगे. हम उम्मीद करते हैं कि हमारे सभी मूल्यवान पॉलिसीधारक सेवाओं का लाभ उठाएंगे.

ये भी पढ़ें- ऑटो सेक्टर के जीरो डेट वाले स्टॉक में बनेगा पैसा, एक्सपर्ट ने दी निवेश की सलाह, 4-6 महीने में मिलेगा मोटा रिटर्न

WhatsApp Services पर मिलेगी ये सुविधा-

वॉट्सऐप सर्विस पर पॉलिसीधारकों को कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी, जिससे ग्राहकों को परेशानी नहीं होगी. 

1. प्रीमियम ड्यू

2. बोनस इन्फॉर्मेशन

3. पॉलिसी स्टेटस

4. लोन एलिजिबिलिटी  क्वोटेशन

5. लोन रिपेमेंट क्वोटेशन

6. लोन इंटरेस्ट ड्यू

7. प्रीमियम पेड सर्टिफिकेट

8. ULIP- यूनिट्स का स्टेटमेंट

9. LIC सर्विस लिंक्स

10.Opt In/Opt Out सर्विसेज

11. End Conversation

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें